सिर्फ इस एक्‍टर की वजह से ऑडिशन देने के लिए राजी हुईं करीना

मुंबई : “लाल सिंह चड्ढा” ऐसी एकमात्र फिल्म होगी जिसके लिए अभिनेत्री करीना कपूर को ऑडिशन देना पड़ा. करीना का कहना है कि उन्होंने केवल अपने सह अभिनेता आमिर खान के कारण स्क्रीनिंग की प्रक्रिया से गुजरना स्वीकार किया. ‘‘लाल सिंह चड्ढा’ 1994 में आई टॉम हैंक्स की फिल्म ‘‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक रीमेक है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2019 8:00 AM

मुंबई : “लाल सिंह चड्ढा” ऐसी एकमात्र फिल्म होगी जिसके लिए अभिनेत्री करीना कपूर को ऑडिशन देना पड़ा. करीना का कहना है कि उन्होंने केवल अपने सह अभिनेता आमिर खान के कारण स्क्रीनिंग की प्रक्रिया से गुजरना स्वीकार किया. ‘‘लाल सिंह चड्ढा’ 1994 में आई टॉम हैंक्स की फिल्म ‘‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक रीमेक है.

आमिर खान इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. करीना ने कहा, “लाल सिंह चड्ढा संभवतः मेरे करियर की एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसके लिए मुझे ऑडिशन देना पड़ा. मैं आमिर (खान) के अलावा किसी के लिए या किसी भी फिल्म के लिए ऐसा नहीं करती.”

करीना ने कहा कि “थ्री इडियट” के बाद आमिर के साथ काम करना अविश्वसनीय अनुभव था. उन्होंने कहा कि यह आमिर के कारण अविश्वसनीय है. संभवतः उन्हें भारत में सिनेमा जगत की सबसे अच्छी समझ है. उस पीढ़ी के ऐसे जोशीले और समर्पित अदाकार के साथ फिल्म में काम करना उनके लिए गर्व की बात है.

करीना ने कहा कि वह आमिर के करियर को 1989 में आई उनकी फिल्म “राख” से देख रही हैं और वह उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. फिल्‍म का निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं.

बता दें कि करीना की इस शुक्रवार को फिल्‍म गुड न्‍यूज प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्‍म में अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी भी लीड रोल में दिखेंगे.

Next Article

Exit mobile version