सलमान खान को ऐसे मिला था पहला एड ब्रेक, लड़की को इंप्रेस करने की…

सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 54वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. हाल ही में सलमान ने खुलासा किया कि उन्‍हें पहला ब्रेक कैसे मिला था. सलमान को पहला ब्रेक फिल्‍ममेकर कैलाश सुरेंद्रनाथ ने दिया था. कैलाश ने उन्‍हें एक टीवी एड से लॉन्‍च में किया था. सुपरस्‍टार ने तारा शर्मा के शो में बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2019 3:21 PM

सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 54वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. हाल ही में सलमान ने खुलासा किया कि उन्‍हें पहला ब्रेक कैसे मिला था. सलमान को पहला ब्रेक फिल्‍ममेकर कैलाश सुरेंद्रनाथ ने दिया था. कैलाश ने उन्‍हें एक टीवी एड से लॉन्‍च में किया था. सुपरस्‍टार ने तारा शर्मा के शो में बताया कि उन्‍हें पहला एड कैसे मिला था.

सलमान ने खुलासा किया कि एक लड़की को इंप्रेस करने की कोशिश में उन्‍हें पहला एड मिल गया था. सलमान ने कहा,’ एक दिन मैं सी रॉक क्‍लब में स्‍वीमिंग कर रहा था. वहां एक खूबसूरत लड़की लाल रंग की साड़ी पहनकर निकली.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैंने उसे इंप्रेस करने के लिए पानी में छलांग लगा दी और अजीबो-गरीब तरीके से स्‍वीमिंग करने लगा. जब मैं तैरते हुए दूसरी साइड पहुंचा तो देखा कि वो लड़की वहां से जा चुकी है. अगले दिन मुझे फार प्रोडक्‍शन से कॉल आया. वो मुझे एक एड में कास्‍ट करना चाहते थे. मैं हैरान रह गया कि यह ऑफर मुझे कैसे मिला.’

सलमान ने बताया कि,’ मैं अपनी आंटी के साथ कैलाश से मिलने पहुंचा. मैंने उनसे कहा ठीक है मैं एड कर लूंगा. लेकिन आपको मेरा नंबर मिला कहां से. तब उन्‍होंने बताया कि जिस लड़की को तुम इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे थे वो मेरी गर्लफ्रेंड है. उसने मुझे बताया कि तुम अच्‍छी स्‍वीमिंग कर लेते हो. वो इस एड को मालदीव में शूट करना चाहते थे और कोई वो कोई ऐसा शख्‍स चाहते थे जिसे अच्‍छी स्‍वीमिंग आती हो.’

सलमान ने बताया कि,’ मैंने और जैकी श्रॉफ की पत्‍नी आयशा ने पानी के अंदर जाकर स्‍वीमिंग की थी. इस तरह मैं पहली बार कैमरे के सामने आया.’ बतातें चलें कि सलमान खान की दबंग 3 हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. उनकी अगली फिल्‍म राधे है जिसका निर्देशन प्रभुदेवा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version