VIDEO : दीपिका की आंखों से छलके आंसू, भावुक होकर कह दी ये बात

दीपिका पादुकोण इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘छपाक’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. इ‍नदिनों अभिनेत्री फिल्‍म के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में अभिनेत्री फिल्‍म के प्रमोशन के लिए डांस रियेलिटी शो डांस प्‍लस के सेट पर पहुंचीं थीं. इस दौरान कंटेस्‍टेंट ने उनके गानों पर स्‍पेशल डांस परफॉरमेंस दिया. ये परफॉरमेंस देख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2019 12:22 PM

दीपिका पादुकोण इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘छपाक’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. इ‍नदिनों अभिनेत्री फिल्‍म के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में अभिनेत्री फिल्‍म के प्रमोशन के लिए डांस रियेलिटी शो डांस प्‍लस के सेट पर पहुंचीं थीं. इस दौरान कंटेस्‍टेंट ने उनके गानों पर स्‍पेशल डांस परफॉरमेंस दिया. ये परफॉरमेंस देख दीपिका की आंखों में आंसू आ गये.

इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दीपिका बेहद इमोशनल नजर आ रही हैं. कंटेस्‍टेंट को उनकी फिल्‍म ‘पद्मावत’ का सुपरहिट सॉन्‍ग ‘घूमर’ गाने पर परफॉर्म करते देखा जा सकता है.

दीपिका कंटस्‍टेंट का परफॉरमेंस देख भावुक हो गईं और अपनी सीट पर खड़े होकर बस सभी को इसके लिए धन्‍यवाद किया. हालां‍कि शो के जज रेमो डिसूजा को गले लगाकर वह फूट-फूट कर रो पड़ीं. बता दें कि, दीपिका ने अपने सिने करियर में कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है.

दीपिका ने कहा, मैं इतने सारे शो में गई हूं लेकिन आज मैंने जैसा महसूस किया है, मैं उसे शब्‍दों में बयां नहीं कर सकती. मैं इसके लिए अपने दिल से आपको बहुत बहुत धन्‍यवाद देती हूं.’ गौरतलब है कि मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्‍म छपाक 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यह फिल्‍म एसिड सर्वाइवर लक्ष्‍मी अग्रवाल पर आधारित है.

Next Article

Exit mobile version