CAA पर प्रदर्शन के दौरान लोग हिंसा से दूर रहें : अक्षय कुमार

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने शुक्रवार को लोगों से संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा से दूर रहने की अपील की. उन्होंने यहां एक सामूहिक साक्षात्कार में कहा, ‘ मुझे हिंसा पसंद नहीं है. चाहे वह वाम या दक्षिण हो, बस हिंसा मत कीजिए. संपत्ति को नष्ट मत कीजिए, ऐसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2019 7:39 AM

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने शुक्रवार को लोगों से संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा से दूर रहने की अपील की. उन्होंने यहां एक सामूहिक साक्षात्कार में कहा, ‘ मुझे हिंसा पसंद नहीं है. चाहे वह वाम या दक्षिण हो, बस हिंसा मत कीजिए. संपत्ति को नष्ट मत कीजिए, ऐसा मत करिए, हिंसा से दूर रहिए.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ आप एक दूसरे को जो कुछ कहना चाहते हैं, सकारात्मकता से कहिए, एक दूसरे से बात करिए, हिंसा रोकिये. किसी की संपत्ति नष्ट मत करिए, किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए.’

फरहान अख्तर, परिनीति चोपड़ा, अनुराग कश्यप, ऋचा चड्ढा, मोहम्मद जीशान अयूब, शबाना आजमी, जावेद अख्तर, सैफ अली खान,ऋतिक रौशन और स्वरा भाष्कर समेत कई फिल्मी हस्तियों ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ असंतोष प्रकट किया था.

Next Article

Exit mobile version