पति निक संग क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, Photos

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के लिए यह साल बेहतरीन रहा. दिसंबर में दोनों ने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई. अब न्‍यू ईयर के मौके पर यह कपल वेकेशन पर है और एकदूसरे के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रहे हैं. प्रियंका और निक की कुछ तसवीरें सामने आई है जो बेहद ही खूबसूरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2019 1:44 PM

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के लिए यह साल बेहतरीन रहा. दिसंबर में दोनों ने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई. अब न्‍यू ईयर के मौके पर यह कपल वेकेशन पर है और एकदूसरे के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रहे हैं. प्रियंका और निक की कुछ तसवीरें सामने आई है जो बेहद ही खूबसूरत है.

दोनों स्‍टार्स एक बीच साइड पर हैं और दूर किसी चीज़ को निहार रहे हैं. तसवीरों से ऐसा लग रहा है जैसे दोनों सनसेट को इंज्‍वॉय कर रहे हैं. इस तसवीर को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्‍शन में लिखा,’ जैसा होनी चाहिए वैसी जिंदगी.’

प्रियंका चोपड़ा अकेले पोल्‍का ड्रेस में नजर आ रही हैं. सिंपल लुक में देसी गर्ल बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं निक ग्रे कलर के स्‍वेटशर्ट में दिख रहे हैं. प्रियंका ने एक और तसवीर शेयर की है जिसमें वह बीच किनारे बैठी हैं और उनके हाथों में‍ गिलास है. इस फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा है कि ‘ सो… नो कम्पलेन.’

इसके अलावा भी उन्‍होंने कई तसवीरें शेयर की है जिसमें वे बर्फीली वादियों में नजर आ रहे हैं.


बता दें कि निक और प्रियंका ने 1-2 दिसंबर को शादी की पहली सालगिरह मनाई. सालगिरह के मौके पर प्रियंका ने शादी की कुछ तसवीरें शेयर की थी और निक को इतनी खुशियां देने के लिए शुक्रिया कहा था.

Next Article

Exit mobile version