मेघना गुलजार की फिल्म “छपाक” को मिला “U” सर्टिफिकेट

मुंबई : मेघना गुलजार की फिल्म “छपाक” को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने बिना किसी बदलाव या काटछांट के “यू” सर्टिफिकेट दे दिया है. फिल्म “छपाक” तेजाब हमले की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है और आगामी 10 जनवरी को दर्शकों के सामने आएगी. इस फिल्म में मालती का मुख्य किरदार दीपिका पादुकोण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2019 7:39 AM

मुंबई : मेघना गुलजार की फिल्म “छपाक” को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने बिना किसी बदलाव या काटछांट के “यू” सर्टिफिकेट दे दिया है. फिल्म “छपाक” तेजाब हमले की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है और आगामी 10 जनवरी को दर्शकों के सामने आएगी. इस फिल्म में मालती का मुख्य किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं.

मेघना कहती हैं कि “छपाक” जैसी फिल्मों को इनकी कहानी की वजह से “यू” सर्टिफिकेट मिलना थोड़ा मुश्किल होता है. सेंसर बोर्ड द्वारा प्रमाणित होने के बाद अब सभी इसे देख सकेंगे. यह हमारे लिए हौसला अफजाई जैसा है. “छपाक” में दीपिका पादुकोण के साथ विक्रांत मेसी भी नजर आएंगे.

Next Article

Exit mobile version