Toofan First Look: बॉक्सिंग रिंग में दिखा फरहान का ऐसा अंदाज

मुंबई : अभिनेता फरहान खान ने बृहस्पतिवार को मुक्केबाजी पर आधारित अपनी अगली फिल्म ‘तूफान’ का पहला लुक साझा किया. बॉक्सिंग रिंग में ली गई इस फोटो में फरहान गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. फरहान ने ट्वीट किया, जब जिंदगी में मुश्किलें बढ़ती हैं तब आप और मजबूत होते हैं. इस साल #तूफान उठेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2020 6:51 PM

मुंबई : अभिनेता फरहान खान ने बृहस्पतिवार को मुक्केबाजी पर आधारित अपनी अगली फिल्म ‘तूफान’ का पहला लुक साझा किया.

बॉक्सिंग रिंग में ली गई इस फोटो में फरहान गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. फरहान ने ट्वीट किया, जब जिंदगी में मुश्किलें बढ़ती हैं तब आप और मजबूत होते हैं. इस साल #तूफान उठेगा. फिल्म इस साल दो अक्तूबर 2020 को रिलीज होगी.

राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित, ‘तूफान’ में परेश रावल और मृणाल ठाकुर भी हैं. अख्तर और मेहरा 2013 में आयी ‘भाग मिल्खा भाग’ के बाद दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं.

‘तूफान’ अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट और आरओएमपी पिक्चर्स के सह निर्माण में बन रही है.

Next Article

Exit mobile version