आत्महत्या से एक रात पहले क्या हुआ था, कुशल पंजाबी के पिता ने बताया
टीवी और फिल्म अभिनेता कुशल पंजाबी ने 27 दिसंबर को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. उनके परिवार और करीबी दोस्त सदमे में हैं. वे विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि अक्सर हंसने मुस्कुराने वाला कुशल ऐसा कदम […]
टीवी और फिल्म अभिनेता कुशल पंजाबी ने 27 दिसंबर को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. उनके परिवार और करीबी दोस्त सदमे में हैं. वे विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि अक्सर हंसने मुस्कुराने वाला कुशल ऐसा कदम कैसे उठा सकता है.
कुशल की मौत के बाद उनसे जुड़ी कई बातें सामने आई हैं. माना जा रहा है कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर परेशान थे. अब उनके पिता ने खुलासा किया है कि आत्महत्या से एक रात पहले क्या हुआ था.
कुशल आत्महत्या से पहले एक पार्टी में शामिल हुए थे. स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के अनुसार, कुशल के पिता ने बताया कि आत्महत्या से एक रात पहले वह बिल्कुल ठीक था. उन्होंने कहा,’ कुशल ने मेरे साथ डिनर और ड्रिंक किया था. वो बिल्कुल ठीक था. हमारे बीच कोई खास बातचीत नहीं हुई थी, वैसी ही बातें हुई थी जैसे एक बाप-बेटे के बीच होती है.’
उन्होंने कुशल की सीरीयस इंजरी के बारे में भी बताया. कुशल के पिता ने बताया कि,’ वह सर्किट रेस के दौरान घायल हो गया था. उसके कंधे की सर्जरी होनी थी और तब तक उसे अपने कंधे को बिल्कुल भी नहीं हिलाना था.’
बता दें कि, कुशल ने सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें लिखा है कि उनकी मौत का जिम्मेदार किसी को भी नहीं ठहराया जाए. कुशल के परिवार में बेटा कियान, माता-पिता और बहनें हैं. बताया जाता है कि पत्नी से उनका अलगाव हो चुका है. बांद्रा पुलिस थाने में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय लक्ष्मी हीरेमठ ने बताया कि अभिनेता ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उनकी संपत्ति उनके माता-पिता, बेटे और बहनों के बीच बांट दी जाए.