12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए कौन है बॉलीवुड की 10 हॉट एक्‍ट्रेस

बॉलीवुड की फेमस एक्‍ट्रेसिस जिन्‍होंने दुनिया में अपने कौशल और हुनर से दर्शकों के दिलों में राज किया है. ऐसी ही 10 अभिनेि‍त्रयों के बारे में हम आपको बताने वाले है. करीना कपूर खान का जन्‍म 21 सितंबर को हुआ था. जीरो फिगर से उन्‍होंने दर्शकों के दिलों में राज किया था. ये ऐसी पहली […]

बॉलीवुड की फेमस एक्‍ट्रेसिस जिन्‍होंने दुनिया में अपने कौशल और हुनर से दर्शकों के दिलों में राज किया है. ऐसी ही 10 अभिनेि‍त्रयों के बारे में हम आपको बताने वाले है.

Undefined
जानिए कौन है बॉलीवुड की 10 हॉट एक्‍ट्रेस 11

करीना कपूर खान का जन्‍म 21 सितंबर को हुआ था. जीरो फिगर से उन्‍होंने दर्शकों के दिलों में राज किया था. ये ऐसी पहली अभिनेत्री है जिनकी चार फिल्‍मों ने 100 करोड का आंकडा पार किया है. करीना अपनी फिल्‍म ‘सिंघम रिटर्न्‍स’ के प्रमोशन में व्‍यस्‍त है.

Undefined
जानिए कौन है बॉलीवुड की 10 हॉट एक्‍ट्रेस 12

मिस वर्ल्‍ड प्रियंका चोपडा ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. फिल्‍म ‘बर्फी’, ‘अंदाज’ जैसी फिल्‍मों ने इनके करियर को बुलंदियों तक पहुंचा दिया. वो अपनी आगामी फिल्‍म ‘मैरी कॉम’ को लेकर खासा उत्‍साहित है.

Undefined
जानिए कौन है बॉलीवुड की 10 हॉट एक्‍ट्रेस 13

कमली गर्ल कैटरीना कैफ ने भी बेहद खूबसूरती से अपने किरदार को जिया है. ‘धूम 3’, ‘एक था टाईगर’ फिल्‍में की और दर्शकों के दिलों में बस गई. कैटरीना ने 2005 से अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत की. कैट को सबसे सेक्‍सी एशियाई महिला का प्रतिष्ठित पुरस्‍कार भी मिला था.

Undefined
जानिए कौन है बॉलीवुड की 10 हॉट एक्‍ट्रेस 14

विद्या बालान बॉलीवुड की ऐसी एक्‍ट्रेस जिन्‍होंने अपनी साडी से दर्शकों का दिल जीत लिया. उनकी फिल्‍म ‘द डर्टी फिक्‍चर’ सुपरहिट रही. फिल्‍म में उनके आपोजिट इमरान हाशमी थे. फिल्‍म ‘कहानी’ में विद्या ने एक गर्भवती महिला का किरदार निभाया था. इस फिल्‍म की हॉलीवुड में रीमेक बनने जा रही है.

Undefined
जानिए कौन है बॉलीवुड की 10 हॉट एक्‍ट्रेस 15

दीपिका पादुकोण ने ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ से काफी सफलता हासिल की. फिल्‍म में उनके साथ शाहरूख खान थे. ‘ये जवानी है दिवानी’ में उनके और रणबीर कपूर की जोडी को दर्शकों ने खूब सराहा. इनदिनों दीपिका ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ के प्रमोशन में बिजी है. इस फिल्‍म में भी उनके साथ शाहरूख खान ही है.

Undefined
जानिए कौन है बॉलीवुड की 10 हॉट एक्‍ट्रेस 16

बॉलीवुड की नावेदित अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने ‘आशिकी 2’ से अपने करियर की शुरूआत की. इस फिल्‍म में इनके आपोजिट आदित्य रॉय कपूर थे. इस फिल्‍म के गानों को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. ‘एक विलेन’ में श्रद्धा कपूर ने एक गाना भी गाया था. फिल्म’एक विलेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करो़ड रूपये की कमाई की थी. फिल्‍म में श्रद्धा के आपोजिट नवोदित अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा थे.

Undefined
जानिए कौन है बॉलीवुड की 10 हॉट एक्‍ट्रेस 17

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से सुर्खियों में आनेवाली नवोदित अभिनेत्री आलिया भट्ट को दर्शकों न खासा पसंद किया. इसके बाद उन्होंने इम्तियाज़ अली की फ़िल्म हाईवे और टू स्टेट्स में अभिनय किया. फिल्‍म ‘हंप्‍टी शर्मा की दुल्‍हनियां’ को भी दर्शकों का उच्‍छा रिस्‍पांस मिला. फिल्‍म में आलिया और वरूण धवन की जोडी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया.

Undefined
जानिए कौन है बॉलीवुड की 10 हॉट एक्‍ट्रेस 18

प्रियंका चोपडा की चचेरी बहन परिणिति चोपडा ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ से की. इस फिलम के लिए परिणिति को सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री के लिए फिल्‍मफेयर अवार्ड मिला. फिल्‍म ‘इशकजादे’ में परिणिति और अर्जुन कपूर की जोडी को काफी पसंद किया गया. इस फिल्‍म के लिए फिर परिणिति को फिल्‍मफेयर सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री पुरस्‍कार मिला.

Undefined
जानिए कौन है बॉलीवुड की 10 हॉट एक्‍ट्रेस 19

बॉलीवुड की जानीमानी भारतीय अभिनेत्री व मॉडल सोनाक्षी सिन्‍हा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत दबंग से की थी ,जो उस वर्ष् के उच्चतम कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी थी. ‘दबंग’ में उनके आपोजिअ सलमान खान थे. इस फिल्‍म के बाद उनका सितारा चमका और सोनाक्षी की झोली में बहुत सारी फिल्‍में आई. अभी हाल में ही प्रदर्शित हुई फिल्‍म ‘हॉलीडे’ में दर्शकों ने अक्षय और सोना की जोडी को काफी लाईक किया था.

Undefined
जानिए कौन है बॉलीवुड की 10 हॉट एक्‍ट्रेस 20

नरगिस फाखरी एक अमेरिकी फैशन मॉडल व अभिनेत्री है. इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड फ़िल्म ‘रॉकस्टार’ से की. इस फिल्‍म में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी ने लव बर्ड्स का किरदार निभाया था. हाल में प्रदर्शित हुई फिल्‍म ‘किक’ में नरगिस फाखरी ने एक आइटम नंबर किया है. इस फिल्‍म में सलमान और जैकलीन मुख्‍य भूमिकाओं में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें