फैंस के ”बदतमीज दिल” के शिकार हो गए रणबीर

बॉलीवुड की जानीमाने अभिनेता रॉकस्‍टार रणबीर कपूर बेहद गुस्‍से में है. नाराज होने का कारण है कि उनकी अगली फिल्‍म ‘तमाशा’ के सेट से कुछ पिक्‍चर्स और व‍ीडियो लीक हो गए हैं. अपने चहेते बॉलीवुड स्‍टार के बारे में उनके फैंस सबकुछ जानना चाहते है. इस बात से रणबीर कपूर भी नहीं बच पाए.... रणबीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 2:29 PM

बॉलीवुड की जानीमाने अभिनेता रॉकस्‍टार रणबीर कपूर बेहद गुस्‍से में है. नाराज होने का कारण है कि उनकी अगली फिल्‍म ‘तमाशा’ के सेट से कुछ पिक्‍चर्स और व‍ीडियो लीक हो गए हैं. अपने चहेते बॉलीवुड स्‍टार के बारे में उनके फैंस सबकुछ जानना चाहते है. इस बात से रणबीर कपूर भी नहीं बच पाए.

रणबीर भी दर्शकों के बदतमीज दिल के शिकार हो गए. ताजा रिपोर्ट के अनुसार रणबीर ने डायरेक्‍टर इम्‍ितयाज अली से फिल्‍म की शूटिंग के सेट पर सिक्‍योरिटी भी बढ़ाने को कहा है. इस कारण अब उनके सेट पर शायद मोबाइल फोन का इस्‍तेमाल भी लिमिटेड हो जाएगा.

रणबीर को सबसे ज्‍यादा चिंता फिल्‍म में अपने और फिल्‍म की एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण के लुक जगजाहिर होने की है और बात यही नहीं थमी, पिक्‍चर्स लीक होने के साथ साथ उनका ए‍क वीडियो भी लीक हुआ जो फिल्‍म के एक गाने की शूटिंग का है. ऐसे लोगों से तो दीपिका भी खफा हैं जो एक्‍टर को काम करते वक्‍त भी अपने मोबाइल में कैद करने के लिए उत्‍सुक दिखाई देते हैं.

क्‍या करें प्रशसंकों को अपने फेवरेट कलाकारों के बारे में जानने की बडी बेचैनी रहती है. ऐसे में फैंस से बच पाना थोडा मुश्किल है. तो रणबीर प्रशंसकों का दिल मत दुखाइए और गुस्‍सा थूक दिजिए.