अब इमरान सिखाएंगे ”टपोरी गिरी” के तरीके

किसिंग किंग इमरान हाशमी अपनी फिल्‍म ‘राजा नटवरलाल’ में टपोरी गिरी के तरीके सिखाते नजर आएंगे. फिल्‍म में एक गाना है जो टपोरी गिरी के बारे में बताएगा. जी हां इस गाने को अपनी आवाज दी है जानेमाने गायक मिका सिंह ने. हाथ की सफ़ाई, ठग और चिकनी बातों से इमरान इस फिल्‍म में सबकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 4:12 PM

किसिंग किंग इमरान हाशमी अपनी फिल्‍म ‘राजा नटवरलाल’ में टपोरी गिरी के तरीके सिखाते नजर आएंगे. फिल्‍म में एक गाना है जो टपोरी गिरी के बारे में बताएगा. जी हां इस गाने को अपनी आवाज दी है जानेमाने गायक मिका सिंह ने. हाथ की सफ़ाई, ठग और चिकनी बातों से इमरान इस फिल्‍म में सबकों ठगने वाले है.

इससे पहले इसी फिल्‍म का एक और गाना है जिसमें इमरान और हुमैमा मलिक के रोमांटिक करेक्‍टर को दिखाया गया है. फिल्‍म में इमरान, हुमैमा के अलावा के के मेनन, परेश रावल और दीपक तिजौरी भी मुख्‍य भूमिकाओं में है. कुणाल देशुख निर्देशित यह फिल्‍म 29 अगस्‍त को सिनेमाघरों में आ रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=jEC6KF-ITMU

इस फिल्‍म को लेकर इमरान खासा उत्‍साहित है. फिल्‍म में इमरान अपने पुराने किरदार यानि किसिंग स्‍टार के रूप में नजर आएंगें. पाक्‍िस्‍तानी अभिनेत्री ने एक इंटरव्‍यू के दौरान बताया था कि इमरान के साथ किसिंग सीन शूट करते समय वे बेहद नर्वस हो गई थी. लेकिन इमरान की सहजता ने डर को भगा दिया.

इमरान कितना दर्शकों को ठग पाते है यह तो फिल्‍म देखकर ही पता चल पाएगा.

Next Article

Exit mobile version