सलमान खान की फिल्म दबंग 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही हैं. फिल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और सईं मांजरेकर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म में विलेन का किरदार किच्चा सुदीप ने निभाया है. अब सलमान ने किच्चा सुदीप को एक खास गिफ्ट दिया है.
खबरों के अनुसार सलमान ने सुदीप को एक बीएमडब्ल्यू (BMW M5) गाड़ी गिफ्ट की है. सलमान खुद का यह गिफ्ट लेकर सुदीप को सरप्राइज देने उनके घर पहुंचे थे. सुदीप ने सलमान की कुछ तसवीरें शेयर की है और बेहद खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है.
सुदीप ने सलमान के साथ कार में मस्ती करते हुए एक तसवीर शेयर करते हुए लिखा,’ हमेशा अच्छा होता है जब आप अच्छा करते हैं. इस लाइन के बारे में सलमान खान सर ने मुझे उस समय भरोसा दिलाया जब वह मेरे घर बीएमडब्ल्यू M5 लेकर मेरे घर आये, इस खूबसूरत तोहफे और मेरे परिवार को इतना प्यार देने के लिए आपका धन्यवाद सर. आपके साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है और आप हमारे घर आये इसके लिए शुक्रिया.’
खबरों की मानें तो इस कार की कीमत तकरीबन 1.7 करोड़ रुपये है. इससे पहले सलमान, सुदीप को एक जैकेट भी गिफ्ट कर चुके हैं जिसकी तसवीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. बता दें कि किच्चा सुदीप साउथ इंडस्ट्री के जानेमाने स्टार हैं लेकिन बॉलीवुड में उन्होंने दबंग 3 से डेब्यू किया है. फिल्म में उनकी उपस्थिति पसंद की जा रही है.