दीपिका पादुकोण मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्रों पर हुए हमले के बाद छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए जेएनयू पहुंचीं थीं. दीपिका के इस रुख ने सोशल मीडिया को दो ग्रुप में बांट दिया है. ट्विटर पर जहां कई लोग दीपिका की इस कदम की सराहना कर रहे हैं वहीं कई उनपर निशाना साध रहे हैं.
ट्विटर पर #IStandwithDeepika और #boycottchhapaak ट्रेड कर रहा है. वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स दीपिका पादुकोण का समर्थन कर रहे हैं और उन्हें बहादुर बता रहे हैं. कई सेलेब्स ने ट्विटर पर दीपिका के सपोर्ट में पोस्ट शेयर किया है.
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया,’ किसी भी प्रजाति में फीमेल हमेशा से ही ताकतवर थी, है और रहेगी. छपाक का पहला दिन सारे शो. हिंसा के खिलाफ जो लोग खड़े हैं उन्हें बुक माई शो पर जाना चाहिए और इन लोगों को दिखा देना चाहिए. शांतिपूर्ण जवाब देने का समय आ गया है जो सबसे ज्यादा मारक साबित होगा.’
The female of the species is, and was, and will always be the strongest of the two #DeepikaPadukone . Chhapak first day all shows . Let’s all those who stand against the violence go to @bookmyshow and show them. Make our silent statement which will be the loudest .
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 7, 2020
उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा,’ यह नहीं भूलना चाहिये कि दीपिका इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी है. उन्होंने ज्यादा रिस्क उठाया है. मैं दीपिका पादुकोण की इज्जत करती हूं.’ अनुभव सिन्हा ने लिखा,’ मैं हमेशा से कहता आया हूं कि महिलाएं सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग होती हैं. दीपिका के लिए सम्मान.’
I have been saying so. Women are stronger beings.
RESPECT @deepikapadukone— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) January 7, 2020
दीपिका पादुकोण ने लिखा,’ Good on you @deepikapadukone.’ दीपिका के साथ फिल्म छपाक में काम कर रहे विक्रात मैसी ने लिखा,’ swells with pride.’ ऋचा चड्ढा ने लिखा,’ Brava @deepikapadukone.’
Good on you @deepikapadukone 🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙏🏿🙏🏿🙏🏿🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 7, 2020
❤️ swells with pride. #JNUViolence @deepikapadukone pic.twitter.com/yNnZC3ENse
— Vikrant Massey (@VikrantMassey) January 7, 2020
निखिल आडवाणी ने लिखा,’ एक निर्माता के तौर पर आज दीपिका पादुकोण को मुंबई के प्रिव्यू थियेटर में होना चाहिये था. लेकिन इसके बजाय दीपिका ने जेएनयू स्टूडेंट्स के साथ एकजुटता के साथ खड़े रहने का फैसला किया. दीपिका को ऐसा करने से पहले अपने एक्शन से होनेवाले रियेक्शन के बारे में अच्छी तरह से मालूम था. सम्मान.’
As producer today @deepikapadukone would’ve been standing in the preview theatres in Mumbai waiting to hear praise being showered on her maiden production. She instead chose to stand in solidarity with #JNUstudents knowing fully well the ramifications of her actions. #RESPECT
— Nikkhil Advani (@nikkhiladvani) January 7, 2020
विशाल ददलानी ने लिखा,’ दीपिका पादुकोण ऐसी हिम्मत दिखाने के लिए शुक्रिया, ऐसा काम बॉलीवुड के बहुत सारे लोग नहीं कर पाते हैं. जो लोग छपाक को डाउन ट्रेंड करने को कोशिश कर रहे हैं वह पहले ही हार चुके हैं. आपकी नफरत बहादुर महिलाओं को रोक नहीं सकती हैं. #ChapaakIsABLOCKBUSTER! मेरी बातों को याद रखें और इसे ट्रेंड करें.’
Full support and thanks to @deepikapadukone for showing courage that a LOT of people from Bollywood don't.
Those downtrending #Chhapaak, you have already lost! Your petty hatred CANNOT stop brave women! #ChhapaakIsABLOCKBUSTER ! Mark my words, and trend THAT!
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) January 7, 2020
अभिनेत्री लीजा रे ने लिखा,’ दीपिका के लिए सम्मान. जेएनयू के छात्रों के लिए सम्मान . As a protest sign said: They will divide
We will multiply.
Respect @deepikapadukone. Respect #StudentsofJNU
As a protest sign said:
They will divide
We will multiply. https://t.co/Jsmt6thlaS— Lisa Ray (@Lisaraniray) January 7, 2020
सिमी ग्रेवाल ने लिखा- दीपिका मैं तुम्हारे कमिटमेंट और हिम्मत की सराहना करती हूं. तुम एक हीरो हो.’