JNU हिंसा: दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में उतरे बॉलीवुड सेलेब्‍स, कही ये बात…

दीपिका पादुकोण मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्रों पर हुए हमले के बाद छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए जेएनयू पहुंचीं थीं. दीपिका के इस रुख ने सोशल मीडिया को दो ग्रुप में बांट दिया है. ट्विटर पर जहां कई लोग दीपिका की इस कदम की सराहना कर रहे हैं वहीं कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2020 11:21 AM

दीपिका पादुकोण मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्रों पर हुए हमले के बाद छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए जेएनयू पहुंचीं थीं. दीपिका के इस रुख ने सोशल मीडिया को दो ग्रुप में बांट दिया है. ट्विटर पर जहां कई लोग दीपिका की इस कदम की सराहना कर रहे हैं वहीं कई उनपर निशाना साध रहे हैं.

ट्विटर पर #IStandwithDeepika और #boycottchhapaak ट्रेड कर रहा है. वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्‍स दीपिका पादुकोण का समर्थन कर रहे हैं और उन्‍हें बहादुर बता रहे हैं. कई सेलेब्‍स ने ट्विटर पर दीपिका के सपोर्ट में पोस्‍ट‍ शेयर किया है.

फिल्‍ममेकर अनुराग कश्‍यप ने ट्वीट किया,’ किसी भी प्रजाति में फीमेल हमेशा से ही ताकतवर थी, है और रहेगी. छपाक का पहला दिन सारे शो. हिंसा के खिलाफ जो लोग खड़े हैं उन्हें बुक माई शो पर जाना चाहिए और इन लोगों को दिखा देना चाहिए. शांतिपूर्ण जवाब देने का समय आ गया है जो सबसे ज्यादा मारक साबित होगा.’

उन्‍होंने एक और ट्वीट में लिखा,’ यह नहीं भूलना चाहिये कि दीपिका इस फिल्‍म की प्रोड्यूसर भी है. उन्‍होंने ज्‍यादा रिस्‍क उठाया है. मैं दीपिका पादुकोण की इज्‍जत करती हूं.’ अनुभव सिन्‍हा ने लिखा,’ मैं हमेशा से कहता आया हूं कि महिलाएं सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग होती हैं. दीपिका के लिए सम्मान.’

दीपिका पादुकोण ने लिखा,’ Good on you @deepikapadukone.’ दीपिका के साथ फिल्‍म छपाक में काम कर रहे विक्रात मैसी ने लिखा,’ swells with pride.’ ऋचा चड्ढा ने लिखा,’ Brava @deepikapadukone.’

निखिल आडवाणी ने लिखा,’ एक निर्माता के तौर पर आज दीपिका पादुकोण को मुंबई के प्रिव्‍यू थियेटर में होना चाहिये था. लेकिन इसके बजाय दीपिका ने जेएनयू स्‍टूडेंट्स के साथ एकजुटता के साथ खड़े रहने का फैसला किया. दीपिका को ऐसा करने से पहले अपने एक्‍शन से होनेवाले रियेक्‍शन के बारे में अच्‍छी तरह से मालूम था. सम्‍मान.’

विशाल ददलानी ने लिखा,’ दीपिका पादुकोण ऐसी हिम्‍मत दिखाने के लिए शुक्रिया, ऐसा काम बॉलीवुड के बहुत सारे लोग नहीं कर पाते हैं. जो लोग छपाक को डाउन ट्रेंड करने को कोशिश कर रहे हैं वह पहले ही हार चुके हैं. आपकी नफरत बहादुर महिलाओं को रोक नहीं सकती हैं. #ChapaakIsABLOCKBUSTER! मेरी बातों को याद रखें और इसे ट्रेंड करें.’

अभिनेत्री लीजा रे ने लिखा,’ दीपिका के लिए सम्मान. जेएनयू के छात्रों के लिए सम्मान . As a protest sign said: They will divide
We will multiply.

सिमी ग्रेवाल ने लिखा- दीपिका मैं तुम्हारे कमिटमेंट और हिम्मत की सराहना करती हूं. तुम एक हीरो हो.’

Next Article

Exit mobile version