दीपिका की फिल्म ”छपाक” के खिलाफ याचिका दाखिल, रिलीज पर रोक की मांग

दीपिका पादुकोण की आनेवाली फिल्‍म "छपाक" की रिलीज की रोक की मांग को लेकर दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में वकील अपर्णा भट्ट ने याचिका दाखिल की है. याचिका पर आज सुनवाई होगी. अपर्णा भट्ट ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्होंने एसिड अटैक की पीड़िता लक्ष्मी का केस सालों तक लड़ा लेकिन इस फ़िल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2020 10:43 AM

दीपिका पादुकोण की आनेवाली फिल्‍म "छपाक" की रिलीज की रोक की मांग को लेकर दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में वकील अपर्णा भट्ट ने याचिका दाखिल की है. याचिका पर आज सुनवाई होगी. अपर्णा भट्ट ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्होंने एसिड अटैक की पीड़िता लक्ष्मी का केस सालों तक लड़ा लेकिन इस फ़िल्म में उन्हें क्रेडिट नही दिया गया है.

‘छपाक’ तेजाब पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. फिल्‍म सच्‍ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी ने मुख्‍य भूमिका निभाई है.

बता दें कि, 22 अप्रैल 2005 को दिल्‍ली के खान मार्केट में लक्ष्‍मी पर एसिड फेंका गया था. उस वक्‍त उनकी उम्र मात्र 15 साल थी. हमलवार ने लक्ष्‍मी के सामने शादी का प्रस्‍ताव रखा था जिससे उन्‍होंने इंकार कर दिया था. इसके बाद उनपर तेजाब से हमला कर दिया गया था.

गौरतलब है कि इससे पहले राकेश भारती नामक एक लेखक ने दावा किया था कि तेजाब पीड़िता की मूल कहानी उन्होंने लिखी थी जिस पर यह फिल्म आधारित है. याचिकाकर्ता राकेश भारती ने मांग की है कि उन्हें भी इस फिल्म के लेखक का श्रेय दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ‘ब्लैक डे’ के नाम से उन्होंने एक फिल्म की पटकथा लिखी थी और इसे इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) में फरवरी,2015 में पंजीकृत भी करा दिया था.

Next Article

Exit mobile version