‘छपाक’ की रिलीज के बाद, सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचीं दीपिका पादुकोण
मुंबई : बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण आज सिद्धि विनायक मंदिर पहुंची और भगवान विनायक से अपनी मूवी छपाक के लिए दुआ मांगी. आज दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ रिलीज हुई है. कल इस फिल्म की रिलीज रोकने के लिए दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में वकील अपर्णा भट्ट ने याचिका दाखिल की थी. देखिए मूवी के बारे […]
मुंबई : बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण आज सिद्धि विनायक मंदिर पहुंची और भगवान विनायक से अपनी मूवी छपाक के लिए दुआ मांगी. आज दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ रिलीज हुई है. कल इस फिल्म की रिलीज रोकने के लिए दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में वकील अपर्णा भट्ट ने याचिका दाखिल की थी.
देखिए मूवी के बारे में क्या कहते हैं दर्शक-
Deepika Padukone offers prayers at Shree Siddhivinayak Temple in Mumbai. Her film #Chhaapak is releasing today pic.twitter.com/YNFxt6Mscx
— ANI (@ANI) January 10, 2020
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभाई है. फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलचार हैं. गौरतलब है कि जेएनयू कैंपस में हुई मारपीट के बाद दीपिका वहां छात्रों से मिलने गयीं थीं, जिसके बाद उनका विरोध शुरू हुआ और कुछ संगठनों ने दीपिका के बॉयकॉट की मांग की और साथ ही मूवी की रिलीज रोकने के लिए अदालत का दरवाजा भी खटखटाया.
हालांकि प्रीमियर के बाद ‘छपाक’ को काफी प्रशंसा मिली है और यह भी कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण ने फिल्म में काफी अच्छी भूमिका निभायी है और एक एसिड अटैक पीड़िता के चरित्र को बखूबी जीया है.