”स्ट्रीट डांसर” की पहली पसंद नहीं थीं श्रद्धा कपूर

मुंबई : वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही स्टारर फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. श्रद्धा ने इसके लिए जमकर मेहनत की है. खास है कि श्रद्धा इसकी पहली पसंद नहीं थीं. ‘ABCD2’ के बाद जब ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के लिए कास्टिंग हुई, तो उसमें वरुण धवन को रिपीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2020 9:31 AM

मुंबई : वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही स्टारर फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. श्रद्धा ने इसके लिए जमकर मेहनत की है. खास है कि श्रद्धा इसकी पहली पसंद नहीं थीं.

‘ABCD2’ के बाद जब ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के लिए कास्टिंग हुई, तो उसमें वरुण धवन को रिपीट किया गया, लेकिन लीड एक्ट्रेस के लिए कैटरीना कैफ को डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने चुना. इससे श्रद्धा नाराज हो गयीं. हालांकि, ‘भारत’ के शूटिंग शेड्यूल के साथ डेट्स नहीं होने पर कैटरीना को यह फिल्म छोड़नी पड़ी. इसके बाद फिर से श्रद्धा कपूर को अप्रोच किया गया, जिसे जिन्होंने खुशी इसे स्वीकार कर लिया. इन दिनों फिल्म के स्टार कास्ट प्रोमोशन में व्यस्त हैं.

पिछले दिनों ‘मुकाबला’ सॉन्ग पर एक बच्ची का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है, जिसमें उसने वरुण धवन के साथ क्या जबरदस्त डांस किया है. इससे पहले नोरा फतेही के साथ वरुण मुंबई एयरपोर्ट पर डांस परफॉर्म करते दिखे थे. 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म में प्रभुदेवा के डांस का भी नजारा मिलनेवाला है.

Next Article

Exit mobile version