फरहान की शिबानी संग दूसरी शादी पर बोले पिता जावेद अख्‍तर

फरहान अख्‍तर और शिबानी दांडेकर की शादी की खबरों ने तेजी पकड़ ली है. दो साल से एकदूसरे को डेट करने के बाद अब दोनों शादी का मन बना चुके हैं. खबरें हैं कि दोनों इस साल शादी कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि फरहान अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘तूफान’ के बाद शिबानी दांडेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2020 1:22 PM

फरहान अख्‍तर और शिबानी दांडेकर की शादी की खबरों ने तेजी पकड़ ली है. दो साल से एकदूसरे को डेट करने के बाद अब दोनों शादी का मन बना चुके हैं. खबरें हैं कि दोनों इस साल शादी कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि फरहान अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘तूफान’ के बाद शिबानी दांडेकर के साथ शादी करेंगे. अब इस मामले में फरहान के पिता जावेद अख्‍तर का बयान आया है.

जावेद अख्‍तर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा,’ मैंने अभी आपसे शादी के बारे में सुना है. मैं एक दिन पहले फरहान के जन्‍मदिन पर उसके साथ था, मुझे उसने इस बारे में कुछ नहीं बताया. लेकिन आप जानते हैं, बच्‍चे बहुत कुछ छुपाते हैं.’

वहीं जावेद अख्‍तर ने शिबानी दांडेकर के बारे में कहा,’ मैं उनसे कई बार मिला हूं. वह प्‍यारी लड़की है.’ हालांकि शादी की खबरों पर फरहान या शिबानी की ओर से कोई बयान नहीं आया है. माना जा रहा है कि शादी की तारीख तय नहीं हुई है लेकिन दोनों स्‍टार्स ने इस खास दिन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है.

बीते दिनों फरहान अख्‍तर के जन्‍मदिन पर शिबानी ने उनके साथ एक तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा,’ हैप्‍पी बर्थडे माई बेटर हाफ…मेरे जीवन में खुशियां और प्यार का जादू भरने के लिए आपका धन्यवाद. आप मुझे अब तक मिले सबसे अच्‍छे व्‍यक्तियों में से एक हैं. दुनिया को आप जैसे लोगों की आवश्‍यकता है. आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ अपने जीवन के हर हिस्से में मुझे शामिल करने के लिए, मुझे इतना खास महसूस कराने के लिए और हमेशा समय देने के लिए धन्यवाद !! बता दें कि फरहान की यह दूसरी शादी होगी.

फरहान ने अधूना संग शादी की थी. दोनों ने तीन साल तक एकदूसरे को डेट करने के बाद साल 2000 में शादी कर ली थी. दोनों की पहली मुला‍कात फिल्‍म ‘दिल चाहता है’ के सेट पर हुई थी. हालांकि साल 2017 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया. शादी के 17 बाद दोनों ने एकदूसरे से तलाक ले लिया था.

Next Article

Exit mobile version