गुमनामी की जिंदगी जी रही पूजा डडवाल को मिली फिल्म

सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीरगति’ में काम कर चुकीं पूजा डडवाल पिछले दिनों अपनी बीमारी के चलते सुर्खियों में थीं. उन्हें टीबी हो गया था और वह अस्पताल में भर्ती थीं. उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपना इलाज करवा सकें. इस दौरान सलमान खान ने पैसे और फल भेजकर पूजा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2020 10:03 AM

सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीरगति’ में काम कर चुकीं पूजा डडवाल पिछले दिनों अपनी बीमारी के चलते सुर्खियों में थीं. उन्हें टीबी हो गया था और वह अस्पताल में भर्ती थीं. उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपना इलाज करवा सकें. इस दौरान सलमान खान ने पैसे और फल भेजकर पूजा की मदद भी की थी.

पूजा पिछले कई महीनों से गुमनामी की जिंदगी जी रही थीं. ठीक होने के बाद पूजा को काम की तलाश थी. उन्होंने कई ऑडिशन भी दिये. अब उन्हें सलमान की फिल्म में काम मिल गया है.

पूजा ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैंने एक फिल्म साइन कर ली है, लेकिन मैं इस समय फिल्म से जुड़ी किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दे सकती हूं क्योंकि मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. जल्द ही मैं फिल्म की शूटिंग शुरू कर दूंगी. सब ठीक-ठाक रहा तो फिल्म की शूटिंग इसी महीने के अंत तक शुरू हो जायेगी.

इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मैं कई प्रोड्यूसर्स से मिली हूं और सभी ने मुझे काम देने का वादा किया है. मैंने फिल्मों के अलावा टीवी पर भी काम किया है. मुझे इस समय काम की बहुत जरूरत है. मैं लोगों से यही कहूंगी अगर आपके पास मेरे लायक कोई भी रोल हो तो आप मुझे काम दें. अभी मेरे पास जो फिल्म है वह एक शॉर्ट फिल्म है. उसमें मेरा रोल सिर्फ एक हफ्ते का है.’

पूजा डडवाल ने कहा,’ अब मैं पूरी तरह फिट हूं, किसी भी तरह का किरदार, जो मेरी उम्र और पर्सनैलिटी में फिट बैठेगा, मैं अच्छी तरह कर लूंगी. मैं सलमान खान से भी मिलने की कोशिश कर रही हूं. इस शॉर्ट फिल्म के अलावा दिल्ली के एक प्रोड्यूसर विजय शेखरजी के साथ म्यूजिक विडियो के शूटिंग की बात चल रही है. मुझे जो भी काम मिल रहा है, मैं शुरू कर रही हूं.’

बता दें कि पूजा ने फिल्म ‘वीरगति’, ‘हिंदुस्तान’, ‘सिंदूर की सौगंध’ और ‘घराना’ जैसे कई सीरियल्स में भी काम किया था. पूजा ने बीमारी से ठीक होने के बाद अपने एक दोस्त की मदद से टिफिन का काम शुरू किया था. अब पूजा को फिल्मों में काम मिलने की शुरुआत हो चुकी है.