बॉलीवुड निर्देशक कबीर खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ’83’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पहले वर्ल्ड कप जीतने पर आधारित है. लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले कबीर खान अपने एक बयान को लेकर ट्रोल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें फैक्ट्स चेक करने की सलाह दे रहे हैं.
हाल ही में बॉलीवुड हंगामा का दिये एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, 1983 से पहले भारत ने वर्ल्ड कप में कोई सिंगल मैच नहीं जीता था. वर्ल्ड कप 1975 से चल रहा है.’
कबीर खान के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. लोगों ने कहा कि यह तथ्यात्मक रूप से गलत है. 1975 के वर्ल्डकप में भारत ने पूर्व अफ्रीका को 10 विकेट से हराया था. तब फारुख इंजीनियर को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया था.
एक यूजर ने लिखा,’ आपका यह बयान गलत है. आपको अगर फैक्ट्स की जानकारी नहीं है तो फिल्म कैसे बना सकते हैं ?’ उन्होंने आगे लिखा,’ हम फिल्म ’83’ को लेकर काफी एक्साइटेड थे. लेकिन उस बयान के बाद अब मेरा उत्साह कम पड़ गया है.’
गौरतलब है कि फिल्म में कपिल देव की भूमिका रणवीर सिंह निभा रहे हैं. रणवीर के अलावा दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म में कैमियो करती नजर आयेंगी. वे फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमा भाटिया के किरदार में दिखेंगी. फिल्म में ताहीर राज भासीन क्रिकेटर सुनील गावस्कर के किरदार में दिखेंगे. फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.