Tanhaji vs Chhapaak : अजय देवगन की तानाजी 100 करोड़ के पार, जानें ”छपाक” की कमाई ?

अजय देवगन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "तानाजी: द अनसंग वॉरियर" 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है. ओम राउत निर्देशित इस पीरियड एक्शन ड्रामा ने 10 जनवरी को देशभर में शानदार रिलीज के केवल छह दिनों में यह उपलब्धि हासिल की. ‘तानाजी’ एक अभिनेता के रूप में देवगन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 9:30 AM

अजय देवगन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "तानाजी: द अनसंग वॉरियर" 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है. ओम राउत निर्देशित इस पीरियड एक्शन ड्रामा ने 10 जनवरी को देशभर में शानदार रिलीज के केवल छह दिनों में यह उपलब्धि हासिल की. ‘तानाजी’ एक अभिनेता के रूप में देवगन की 100वीं फिल्म है.

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक 107.68 करोड़ रुपये कमा चुकी है. यह फिल्म 17वीं शताब्दी के मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के सेनापति तान्हाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है.

तानाजी ने मुगल साम्राज्य से कोंढाणा के रणनीतिक पहाड़ी किले को वापस लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अजय के प्रोडक्शन हाउस एडीएफ और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित इस फिल्म में सैफ अली खान उदयभान सिंह राठौर, काजोल सावित्रीबाई मालुसरे और शरद केलकर छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में हैं.

छपाक ने बटोरे इतने करोड़

दीपिका पादुकोण की फिल्‍म छपाक ने बॉक्‍स ऑफिस पर 26.53 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्‍म एसिड सर्वाइवर लक्ष्‍मी अग्रवाल पर आधारित है. दीपिका ने फिल्‍म में मालती नामक किरदार निभाया है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में विक्रांत मैसी भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version