गर्लफ्रेंड नताशा संग मई में शादी कर सकते हैं वरुण धवन!

वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को लेकर लगातार शादी की खबरें आ रही हैं. अब खबरें है कि वरुण इस साल नताशा से मई में शादी कर सकते हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार यह जोड़ी गोवा में ग्रैंड देसी शादी करनेवाली है. वेबसाइट ने एक निर्माता के हवाले से लिखा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 10:11 AM

वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को लेकर लगातार शादी की खबरें आ रही हैं. अब खबरें है कि वरुण इस साल नताशा से मई में शादी कर सकते हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार यह जोड़ी गोवा में ग्रैंड देसी शादी करनेवाली है. वेबसाइट ने एक निर्माता के हवाले से लिखा कि वरुण भी अपने भाई रोहित की तरह गोवा में शादी करना चाहते हैं.

निर्माता ने कहा,’ वरुण और नताश इस साल मई में शादी करने का मूड बना रहे हैं. यह भव्‍य शादियों में से एक होगी और एक हफ्ते तक चलेगी. इसके मेहंदी से लेकर रिसेप्‍शन तक सभी कार्यक्रम होंगे.’

उन्‍होंने वेबसाइट को बताया,’ शादी के ज्‍यादातर फंक्‍शन लक्‍जरी होटल या सम्रद्र तट में होंगे. जिस तरह उनके भाई रोहित ने 8 साल पहले जाह्नवी से गोवा में शादी की थी, ठीक उसी अंदाज में वरुण नताशा से शादी करना चाहते हैं. उन्‍होंने कुछ बॉलीवुड कलाकारों से भी बात कर ली है और मई में फ्री रहने के लिए कहा है.’

हालां‍कि शादी की तारीखों को ऐलान नहीं किया गया है. कहा जा रहा है कि यह गुप्‍त शादी नहीं होगी. गौरतलब है कि दो साल पहले मई में ही अनिल कपूर की बेटी और अभिनेत्री सोनम कपूर ने आनंद आहूजा के साथ शादी की थी. इस शादी में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्‍स पहुंचे थे. शादी की तसवीरों और वीडियोज ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं.

वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आनेवाली फिल्‍म ‘स्‍ट्रीट डांसर 3’ है. फिल्‍म के गाने और ट्रेलर रिलीज हो चुके है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. फिल्‍म में प्रभुदेव और श्रद्धा कपूर भी नजर आयेंगे. इसके अलावा उनकी आनेवाली फिल्‍म ‘कुली नंबर 1’ और ‘मिस्‍टर लेले’ है.

Next Article

Exit mobile version