सलमान खान के को-स्टार का गर्लफ्रेंड के साथ हुआ ब्रेकअप, खुद किया कंफर्म
सलमान खान के साथ फिल्म ‘सुल्तान’ में नजर आ चुके अभिनेता अमित साध ने अपनी गर्लफ्रेंड और फिटनेस मॉडल एनाबेल डासिल्वा (Annabel DaSilva) से ब्रेकअप कर लिया. पिछले साल से ही दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ा था. साल 2018 में इस जोड़ी ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. बॉलीवुड लाइफ की […]
सलमान खान के साथ फिल्म ‘सुल्तान’ में नजर आ चुके अभिनेता अमित साध ने अपनी गर्लफ्रेंड और फिटनेस मॉडल एनाबेल डासिल्वा (Annabel DaSilva) से ब्रेकअप कर लिया. पिछले साल से ही दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ा था. साल 2018 में इस जोड़ी ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था.
बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार, दोनों पहली बार एक जिम में मिले थे. वहां एनाबेल डासिल्वा बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थी. बता दें कि साल 2018 को न्यू ईयर दोनों ने साथ में लंदन और पेरिस में मनाया था.
साल 2018 के आखिर में दोनों का रिश्ता टूटने की खबरें आने लगी थीं क्योंकि अमित साध ने न्यू र्इयर हॉलीडे की तसवीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दी थी. अब अमित साध ने खुद कहा है कि अब दोनों साथ नहीं हैं. अभिनेता ने मुंबई मिरर से बातचीत में ब्रेकअप की खबरों को कंफर्म करते हुए कहा,’ यह बिल्कुल सच है. मैं सिंगल हूं और किसी और को होने के लिए तैयार हूं.’
एनाबेल डासिल्वा के बारे में बात करते हुए अमित साध ने पहले कहा था,’ मेरी जिंदगी में खुशी लाने के लिए मैं उनका आभारी हूं. वह मेरे द्वारा मिले सबसे शानदार शख्सियतों में से एक है. वह खुशी व्यक्त करती हैं, वह हमेशा मुस्कुराती हैं. हम एक-दूसरे के जीवन में बेहद खास हैं. आप किसी से प्यार करते हैं, तो उसे आसानी से व्यक्त कर देना चाहिये.’
गौरतलब है कि, अमित साध शंकुतला देवी की बायोपिक में नजर आनेवाले हैं. फिल्म में विद्या बालन मुख्य भूमिका निभानेवाली हैं.