निर्भया के दोषियों को फांसी में हो रही देरी से भड़कीं मल्लिका शेरावत, कह दी ये बात
मल्लिका शेरावत ने निर्भया दुष्कर्म मामले के दोषियों को फांसी में हो रहे विलंब को लेकर नाराजगी जताई है. पहले 22 जनवरी को निर्भया के दोषियों को फांसी दी जानी थी. इसके बाद दोषी मुकेश की याचिका पर सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों को एक फरवरी को सुबह छह बजे फांसी […]
मल्लिका शेरावत ने निर्भया दुष्कर्म मामले के दोषियों को फांसी में हो रहे विलंब को लेकर नाराजगी जताई है. पहले 22 जनवरी को निर्भया के दोषियों को फांसी दी जानी थी. इसके बाद दोषी मुकेश की याचिका पर सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों को एक फरवरी को सुबह छह बजे फांसी पर लटकाने के लिए नया मृत्यु वारंट जारी किया.
उन्होंने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा आईएएनएस से कहा,’ यह कितना निराशाजनक है, देश की महिलाओं को कैसा महसूस हो रहा होगा, मैं इसे महसूस कर सकती हूं. सोचिये उसके (निर्भया) परिजनों पर क्या बीत रही होगी.’
दुष्कर्म और बाल वेश्यावृत्ति पीड़ितों के पुनर्वास को लेकर सक्रिय अभिनेत्री ने आगे कहा,’ देश के अलग-अलग हिस्सों से महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या की खबरें रोज आती रहती हैं. इससे पता चलता है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहा है.’
निर्भया की मां ने फांसी की सजा टलने पर निराशा प्रकट की. उन्होंने कहा, ‘‘मैं लड़ूंगी और लड़ती रहूंगी. मैं इंतजार करुंगी.”
बता दें कि, दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड के चारों दोषियों को एक फरवरी को सुबह छह बजे फांसी पर लटकाने के लिए शुक्रवार को नया मृत्य वारंट जारी किया. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने चारों दोषियों को एक फरवरी को सुबह छह बजे फांसी दिये जाने का आदेश देते हुए कहा, ‘‘यह मामला एक ऐसा परिदृश्य पेश करता है जब दोषियों को दया याचिका दाखिल करने का अवसर दिया गया लेकिन केवल एक ने इसे दाखिल किया. यह देरी करने की चाल हो सकती है. यह कितने लंबे समय तक चलेगा? मौत का वारंट जारी नहीं किया जाता तो दोषी अपने कानूनी उपायों की दिशा में पहल नहीं करते.”