फिर किस्मत मिलाना चाहती है रितिक और सुजैन को ?

मुंबई:सुपरस्टार रितिक रोशन और सुजैन भले ही एक दूसरे से अलग हो गये हों लेकिन लगता है कि किस्मत उन्हें फिर एक बार मिलाने चाहती है. खबरों की माने तो सुजैन ने जिस बिल्डिंग में फ्लैट खरीदा है उसी बिल्डिंग में रितिक भी फ्लैट तलाशने पहुंचे.यह एक लक्जीरियस बिल्डिंग है. उनका पसंद एक जैसा होना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 7:48 AM

मुंबई:सुपरस्टार रितिक रोशन और सुजैन भले ही एक दूसरे से अलग हो गये हों लेकिन लगता है कि किस्मत उन्हें फिर एक बार मिलाने चाहती है. खबरों की माने तो सुजैन ने जिस बिल्डिंग में फ्लैट खरीदा है उसी बिल्डिंग में रितिक भी फ्लैट तलाशने पहुंचे.यह एक लक्जीरियस बिल्डिंग है. उनका पसंद एक जैसा होना लाजमी है क्योंकि दोनों बचपन के दोस्त हैं. सुजैन एक्टर संजय खान की बेटी हैं.

दोनों की शादी वर्ष 2000 में हुई थी. इनके दो बेटे हैं जिनके नाम हैं. रिहान जो कि सात साल का है और रिदान जो पांच साल का है. रितिक और सुजैन पिछले तीन महीने से अलग रह रहे थे. रितिक फिल्म कृष-3 के रिलीज का इंतजार कर रहे थे. तलाक देते वक्त रितिक काफी भावुक दिखे.रितिक रोशन ने तलाक के बाद अपने बयान में कहा कि सुजैन ने मुझसे अलग होने का फैसला किया है. ये मेरे और हम दोनों के परिवार के लिए बहुत तकलीफदेह फैसला है. गौरतलब है कि दोनों ने 17 साल तक साथ समय बिताया.

मीडिया में खबर आई थी कि कई वर्षों से रितिक और सुजैन में खटपट चल रही थी. रितिक का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया जबकि सुजैन का नाम अर्जुन रामपाल के साथ उछाला गया.

Next Article

Exit mobile version