जानिए! क्यों साजिद के साथ काम करने से इनकार कर रही है बिपाशा
बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री बिपाशा बसु अब साजिद खान के साथ दोबारा काम नहीं करेंगी. बिपाशा ने पूरी तरह से खुलासा तो नहीं किया लेकिन साफ तौर पर कह डाला कि साजिद खान के साथ दोबारा कोई फिल्म नहीं करेंगी. बिपाशा ‘हमशकल्स’ में छह प्रमुख किरदारों में से एक थीं. फिल्म बॉक्स आफिस पर कुछ […]
बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री बिपाशा बसु अब साजिद खान के साथ दोबारा काम नहीं करेंगी. बिपाशा ने पूरी तरह से खुलासा तो नहीं किया लेकिन साफ तौर पर कह डाला कि साजिद खान के साथ दोबारा कोई फिल्म नहीं करेंगी. बिपाशा ‘हमशकल्स’ में छह प्रमुख किरदारों में से एक थीं. फिल्म बॉक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
बिपाशा ने बताया कि,’ मुझे फिल्म के सह-निर्माता वाशु भगनानी और फॉक्स स्टार स्टूडियोज से कोई गिला नहीं है. लेकिन उन्हें खुशी है कि उन्होंने ‘हमशकल्स’ के प्रचार के खिलाफ उस वक्त आवाज उठाई, जब ऐसा करने की जरूरत थी.
बिपाशा ने कहा कि कि फिल्म का अंत जिस तरह से हुआ, वह उससे बहुत दुखी थी और वह नहीं जानती थीं कि ऐसे में फिल्म का पूरी ईमानदारी से कैसे प्रचार करें. यहां एक बातचीत में बिपाशा से पूछा गया कि क्या साजिद के साथ दोबारा काम करेंगी? इस पर उन्होंने कहा, नहीं, मैं उनके साथ कभी काम नहीं करूंगी.
बिपाशा अब क्या करना चाहतीं है वो तो वक्त आने पर ही पता चल पाएगा. ‘नो इंट्री’ कहने वाली बिपाश ने सच में साजिद खान के सामने नो इंट्री को बोड लगा दिया.