13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलिया की फिल्‍म देख ऐसा था मां पूजा बेदी का रिएक्‍शन

सैफ अली खान की फिल्‍म ‘जवानी जानेमन’ से बॉलीवुड की एक और स्‍टारकिड आलिया फर्नीचरवाला इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. आलिया 90 के दशक के सबसे स्‍टाइलिश अदाकारा पूजा बेदी की बेटी हैं. फिल्‍म में सैफ अली खान और तब्‍बू भी मुख्‍य भूमिका में हैं. जब से आलिया के डेब्‍यू फिल्‍म का ऐलान […]

सैफ अली खान की फिल्‍म ‘जवानी जानेमन’ से बॉलीवुड की एक और स्‍टारकिड आलिया फर्नीचरवाला इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. आलिया 90 के दशक के सबसे स्‍टाइलिश अदाकारा पूजा बेदी की बेटी हैं. फिल्‍म में सैफ अली खान और तब्‍बू भी मुख्‍य भूमिका में हैं. जब से आलिया के डेब्‍यू फिल्‍म का ऐलान हुआ है तब से ही उनकी तसवीरें इंटरनेट पर छाई हैं.

जवानी जानेमन के मेकर्स ने हाल ही में कुछ खास लोगों के लिए स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग का इंतजाम किया था जिसमें आलिया की मां पूजा बेदी भी शामिल हुईं. वह बेटी की एक्टिंग देख भावुक हो गईं और उन्‍होंने दिल की बात ट्विटर के जरिये जाहिर की.

पूजा बेदी ने लिखा,’ यह बेहद भावुक पल था… हाल ही में मैंने जवानी जानेमन फिल्‍म की स्‍टारकास्‍ट और परिवार के सदस्‍यों के साथ देखी. फिल्‍म के दौरान मैं रोई, हंसी और मेरा दिल इमोशन से भर गया.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ अपनी बेटी को पर्दे पर देखना मेरे लिए बेहद ही खास एक्‍सपीरीयंस था. वे इस क्राफ्ट को लेकर कितने सीरीयस हैं, इस फिल्‍म को देखकर पता चलता है. मैं फिल्‍म के प्रोड्यूसर्स को धन्‍यवाद करना चाहता हूं.’

बता दें कि फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग के मौके पर आलिया का पूरा परिवार मौजूद था. उनकी मां पूजा बेदी ब्‍वॉयफ्रेंड मानेक कॉन्‍ट्रेक्‍टर के साथ पहुंची थीं. वहीं आलिया के पिता फरहान फर्नीचरवाला भी पहुंचे थे. आलिया के नाना कबीर बेदी पत्‍नी परवीन के साथ पहुंचे थे. बता दें कि साल 2003 में पूजा बेदी और फरहान का तलाक हो गया था. पूजा ने अकेले ही आलिया की परवरिश की. इसके बाद साल 2019 में पूजा बेदी ने ब्‍वॉयफ्रेंड मानेक कॉन्‍ट्रैक्‍टर संग सगाई कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें