WATCH: करण जौहर की TAKHT का पहला टीजर आया, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

मुंबई : फिल्म निर्माता करण जौहर की इतिहास पर आधारित बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘तख्त’ अगले साल 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में आयेगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह, विकी कौशल, करीना कपूर खान और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में है. आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर और भूमि पेडनेकर वाली इस फिल्म की पृष्ठभूमि मुगल काल में बुनी गई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2020 9:54 PM

मुंबई : फिल्म निर्माता करण जौहर की इतिहास पर आधारित बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘तख्त’ अगले साल 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में आयेगी.

इस फिल्म में रणवीर सिंह, विकी कौशल, करीना कपूर खान और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में है. आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर और भूमि पेडनेकर वाली इस फिल्म की पृष्ठभूमि मुगल काल में बुनी गई है.

जौहर ने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज तारीख और पहला टीजर साझा किया. उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया- ‘तख्त’ पेश कर रहे हैं.

https://twitter.com/karanjohar/status/1223570601123598337?ref_src=twsrc%5Etfw

वीडियो में एक सुनहरा राजसी तख्त दिखाया गया है, जिसके बैकग्राउंड में वॉइस ओवर है. टीजर में आवाज आती है- बोला जा रहा है, मुगल शहजादों के लिए तख्त का रास्ता अपनों के ताबूत से होकर जाता था. अगर ये रास्ता मोहब्बत से होकर जाता… तो शायद हिंदुस्तान का इतिहास कुछ और होता.

फिल्म के निर्माता हीरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्वा मेहता हैं. इसकी पटकथा सुमित रॉय ने लिखी है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, विकी कौशल, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर और भूमि पेडनेकर नजर आयेंगे. फिल्म 24 दिसंबर 2021 को सिनामघरों में आएगी.

करण जौहर पहली बार कोई पीरियड फिल्म बना रहे हैं. इसकी कहानी मुगल बादशाह औरंगजेब और उनके भाई दारा शिकोह के संबंधों के पर आधारित है. हुसैन हैदरी ने इस फिल्म के संवाद लिखे हैं.

Next Article

Exit mobile version