इस भारतीय क्रिकेटर की दीवानी हैं दिशा पाटनी
अभिनेत्री दिशा पाटनी इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म मलंग को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म को पोस्टर और ट्रेलर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान दिशा ने अपने फेवरेट क्रिकेटर का खुलासा किया है. दिशा ने महेंद्र सिंह धौनी की बायोपिक में काम किया […]
अभिनेत्री दिशा पाटनी इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म मलंग को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म को पोस्टर और ट्रेलर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान दिशा ने अपने फेवरेट क्रिकेटर का खुलासा किया है.
दिशा ने महेंद्र सिंह धौनी की बायोपिक में काम किया था. अभिनेत्री ने धौनी की लव इंटरेस्ट का रोल प्ले किया था, ऐसे में माना जा रहा था कि वो उनका ही नाम लेंगी. लेकिन उनका फेवरेट क्रिकेटर न तो धौनी हैंऔर न ही विराट कोहली.
दरअसल दिशा भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीम बुमराह की दीवानी हैं. अभिनेत्री ने कहा,’ अगर मुझे मैच जिताने वाले खिलाड़ी का नाम लेना होगा तो मैं जसप्रीत बुमराह का नाम लूंगी. वह हमारे सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं.’
अब बात करें उनकी फिल्म मलंग की तो इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है. फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार, लव रंजन, अंकुर गर्ग और कृष्ण कुमार कर रहे हैं. फिल्म में दिशा के अलावा आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और शाद रंधावा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.