22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुणाल कामरा के सपोर्ट में अनुराग कश्यप, इंडिगो में नहीं होंगे सवार

मुंबई: कामेडियन कुणाल कामरा के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए फिल्मकार अनुराग कश्यप ने कहा है कि उन्होंने इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों में सवार नहीं होने का फैसला किया है. इसके बजाय वह विस्तारा एयरलाइंस से सफर करेंगे. इसके साथ ही कश्यप ने कहा कि एक कलाकार में इतनी हिम्मत होनी चाहिए कि वह अधिकारों […]

मुंबई: कामेडियन कुणाल कामरा के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए फिल्मकार अनुराग कश्यप ने कहा है कि उन्होंने इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों में सवार नहीं होने का फैसला किया है. इसके बजाय वह विस्तारा एयरलाइंस से सफर करेंगे. इसके साथ ही कश्यप ने कहा कि एक कलाकार में इतनी हिम्मत होनी चाहिए कि वह अधिकारों के बारे में बात कर सके.

कश्यप ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘ नो इंडिगो….कुणाल कामरा के साथ एकजुटता …अब विस्तारा से होगा हवाई सफर.” पिछले सप्ताह इंडिगो एयरलाइंस ने पत्रकार अर्णव गोस्वामी को उड़ान के दौरान कथित रूप से परेशान करने पर कामरा पर छह महीने के लिए एयरलाइंस के विमानों में सफर करने से प्रतिबंधित करने की घोषणा की थी.

स्पाइस जेट, गोएयर और एयर इंडिया ने भी कामरा के खिलाफ ऐसा ही प्रतिबंध लगा दिया लेकिन कोई समयावधि नहीं बतायी. कामरा ने इस मामले में एक फरवरी को एयरलाइन को कानूनी नोटिस भेजा था. उधर कोलकाता में फिल्मकार अनुराग कश्यप ने 5वें दमदम अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का उद्घाटन करने के बाद कहा कि एक रचनात्मक व्यक्ति को सामाजिक रूप से सजग होना चाहिए.

उन्होंने कहा,‘एक कलाकार में अपने अधिकारों के बारे में बात करने की हिम्मत होनी चाहिए. वह समाज का आईना है, वह समाज की चेतना है.” पिछले माह, कश्यप जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए हमले के विरोध में मुंबई में एक रैली में शामिल हुए थे. अक्सर अपने बयानों के लिए आलोचना का शिकार होने वाले फिल्मकार ने कहा,‘‘ एक कलाकार को सबको खुश रखने वाले बयान देने के बजाय, सच बोलना चाहिए.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें