21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘पैरासाइट” के ऐतिहासिक ऑस्कर जीतने पर प्रियंका चोपड़ा सहित इन सितारों ने दी बधाई

मुंबई : प्रियंका चोपड़ा, निर्देशक हंसल मेहता और अश्विनी अय्यर तिवारी समेत बालीवुड कई हस्तियों ने ‘पैरासाइट’ की टीम को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली पहली गैर-अंग्रेजी और दक्षिण कोरियाई फिल्म बनने पर बधाई दी है. बोंग जून हो की इस फिल्म ने सारे शीर्ष पुरस्कार अपनी झोली में डाले जिनमें सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय […]

मुंबई : प्रियंका चोपड़ा, निर्देशक हंसल मेहता और अश्विनी अय्यर तिवारी समेत बालीवुड कई हस्तियों ने ‘पैरासाइट’ की टीम को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली पहली गैर-अंग्रेजी और दक्षिण कोरियाई फिल्म बनने पर बधाई दी है. बोंग जून हो की इस फिल्म ने सारे शीर्ष पुरस्कार अपनी झोली में डाले जिनमें सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और मूल पटकथा का पुरस्कार शामिल है.

चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म को बधाई देते हुए कहा ,‘ पैरासाइट जैसी फिल्म को ऑस्कर जीतते देखना काफी भावुक क्षण है. कोरियाई में अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ बनी इस फिल्म को दुनियाभर में दर्शकों ने तो सराहा ही है और इसे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक माने जाने वाले ऑस्कर में भी पहचान मिली.’

उन्होंने लिखा ,‘ यह नुमाइंदगी का समय है. मनोरंजन जगत से जुड़े होने के कारण हमारी कला में वह ताकत है कि वह सरहदों और भाषा की सीमाओं से परे है और आज रात पैरासाइट ने यह साबित कर दिया. पूरी टीम को इस खाई को पाटकर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली पहली गैर-अंग्रेजी फिल्म बनने के लिये बधाई.’

वहीं ‘पंगा’ की निर्देशक तिवारी ने कहा कि इस जीत से फिल्म ने साबित कर दिया कि कोई भी सपना पूरा हो सकता है. उन्होंने कहा ,‘‘ कहानी कहने की कला इतनी विकसित होती जा रही है। इससे उम्मीद बंधी है कि आप कोई भी हों और कहीं से भी हो, आपके सपने सच हो सकते हैं. हमें रोज उस सपने को जीना होगा.’

फिल्मकार रीमा दास ने ट्वीट किया ,‘ पैरासाइट सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर जीतने वाली पहली गैर-अंग्रेजी फिल्म बनी. खुशियां और बधाई.’ मेहता ने ट्वीट किया, ‘बोग जून हो ने आज मेमोरीज आफ मर्डर, मदर और पैरासाइट के लिये ऑस्कर जीता.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें