सारा अली खान का खुलासा – कहां और कैसे करेंगी शादी ?

सारा अली खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘लव आज कल 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्‍म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है. इस फिल्‍म के जरिये कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आयेगी. फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान शादी को लेकर पूछे गये सवालों के सारा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2020 2:04 PM

सारा अली खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘लव आज कल 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्‍म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है. इस फिल्‍म के जरिये कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आयेगी. फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान शादी को लेकर पूछे गये सवालों के सारा ने बेबाकी से जवाब दिये.

जब सारा से पूछा गया कि वह कहां शादी करना चाहती हैं ? उन्‍होंने इसके जवाब में कहा कि वह न्‍यूयॉर्क में डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहती हैं. इस बात से उनके फैंस वाकिफ हैं कि सारा अक्‍सर छुट्टियां बिताने के लिए अमेरिका जाती रहती हैं.

इसके बाद जब सारा से पूछा गया कि, क्‍या वह धूमधाम से शादी करना चाहती हैं ? इसका जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा, वह साधारण तरीके से शादी करना चाहती हैं. बता दें कि सारा इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं.

साल 2009 में आई ‘लव आज कल’ फिल्‍म तो आपको याद ही होगी. फिल्‍म में सारा के पापा सैफ अली खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने लीड रोल प्‍ले किया था. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर छप्‍पर फाड़ कमाई की थी. अब 10सालबाद इम्तियाज अली ने एक बार फिर इस फिल्‍म के सीक्‍वल का जिम्‍मा उठाया है.

इस फिल्‍म में 1990 से लेकर 2020 तक की कहानी देखने को मिलनेवाली है. फिल्‍म में सारा अली खान और कार्तिक के अलावा रणदीप हुड्डा और आरुषी शर्मा नजर आनेवाले हैं. आरुषी इसी फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्‍यू कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version