21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति साहिल से अलग होने के बाद छलका दीया मिर्जा का दर्द, कही ये बात

दीया मिर्जा इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘थप्‍पड़’ को लेकर बिजी हैं. फिल्‍म में तापसी पन्‍नू भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म में वह लंबे समय बाद नजर आ रही हैं. इसके बाद दीया मिर्जा एक वेब सीरीज में नजर आनेवाली हैं. बीते दिनों दीया मिर्जा अपने पति साहिल सांगा से अलग हो गई थीं. हाल […]

दीया मिर्जा इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘थप्‍पड़’ को लेकर बिजी हैं. फिल्‍म में तापसी पन्‍नू भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म में वह लंबे समय बाद नजर आ रही हैं. इसके बाद दीया मिर्जा एक वेब सीरीज में नजर आनेवाली हैं. बीते दिनों दीया मिर्जा अपने पति साहिल सांगा से अलग हो गई थीं. हाल ही में अभिनेत्री ने बताया कि पति से अलग होने के बाद उनकी जिंदगी कैसी चल रही है.

दोनों ने शादी के 11 साल बाद जिंदगी का इतना बड़ा फैसला किया. फैंस को इस रिश्‍ते के टूटने से झटका लगा. वहीं दीया और साहिल ने आपसी सहमति से चुपचाप इस रिश्‍ते से अलग हो गये.

मुंबई मिरर को दिये एक इंटरव्‍यू में अभिनेत्री ने बताया,’ सेलीब्रिटी होने के नाते मेरा प्रोफेशन मुझे दुखी रहने की अनु‍मति नहीं देता. दर्द झेलने की शक्ति मुझे मेरे माता-पिता से मिली जो 34 साल पहले अलग हो गये थे. जब मैं चार साल की उम्र से यह दर्द झेल सकती हूं तो 37 साल की उम्र में क्‍यों नहीं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ पुरुष और महिलाएं कुछ निर्णय लेने में संकोच करते हैं क्‍योंकि वे डरते हैं. आपको साहस जुटाना होगा कि यह भी बीत जायेगा.’ अभिनेत्री का कहना है कि उन्‍हें अपने फैसले पर पछतावा नहीं है.

दीया मिर्जा ने कहा,’ मैं कई सालों से ध्‍यान लगा रही हूं. मेरा घर हरियाली, पक्षियों और मधुमक्खियों के करीब है. मेरी हर सुबह खूबसूरत बगीचे में बीतती है. बाहर की दुनिया में गुस्‍सा है, मीडिया में कितना गुस्‍सा है.’

बता दें कि दीया और साहिल ने 18 अक्‍टूबर 2014 में शादी की थी. दोनों 11 साल से एकदूसरे को जानते थे. शादी से पहले दीया और साहिल एकदूसरे के बिजनेस पार्टनर हुआ करते थे. शादी के 5 साल बाद दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें