कार्तिक आर्यन और सारा अली खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म लव आजकल 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दोनों के फैंस तभी से चर्चा में बने हुए हैं जबसे सारा ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ पर कहा था कि उन्हे कार्तिक पसंद है. अब दोनों का एक वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में कार्तिक बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. तभी आसपास से अवाज आती है – बोल, बोल न तभी वह बच्चा बोलती हैं- कार्तिक भईया, भाभी आ गई…’ इस बच्चे ने सारा अली खान को ‘भाभी’ कहा था.
बच्चे के मुंह से ये बातें सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. यह सुनकर सारा भी शरमा गईं. वह बच्चे से पूछने लगती है कि, ऐ भाभी किसको बोला…’ वहीं वह कार्तिक से कहती हैं कि बच्चे को ऐसा कहने के लिए उसीने कहा था न.’
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कार्तिक ने लिखा- भाभी किसको बोला ?’ फैंस इस पोस्ट पर जमकर रियेक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बच्चे मन के सच्चे.’ एक और यूजर ने लिखा- कार्तिक सर भाभी किसको बोला.’ एक और यूजर ने लिखा- आप दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी है. मैं आप दोनों का फैन हूं.’
बता दें कि दोनों स्टार्स इनदिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. बड़े पर्दे पर यह जोड़ी नजर आ रही है. फिल्म को क्रिटिक्स का मिला-जुला रिव्यू मिला है.