रितिक रोशन ने अजय देवगन और काजोल की फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ की जमकर तारीफ की है. अभिनेता ने हाल ही में यह फिल्म देखी. उन्होंने अजय और काजोल की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है. उन्हें फिल्म का एक्शन सीक्वेंस भी बेहद पसंद आया है. रितिक ने एक ट्वीट भी किया है.
Just watched #Tanhaji what an incredible movie . Best action ever. @ajaydevgn and Kajol take a bow ! Saif is just brilliant . Entire cast/crew needs an applause for this massive effort! @Officialneha u were superb. What a film 👏
— Hrithik Roshan (@iHrithik) February 18, 2020
रितिक ने लिखा,’ #Tanhaji एक अविश्वसनीय फिल्म. अब तक का सर्वश्रेष्ठ काम. अजय देवगन और काजोल ने दमदार एक्टिंग की. सैफ भी शानदार रहे हैं. इस प्रयास के लिए पूरी कास्ट/क्रू की वाहवाही होनी चाहिए! नेहा शर्मा आप भी शानदार रहीं. वाह क्या फिल्म है!.’
ओम राउत द्वारा निर्देशित तानाजी: द अनसंग वॉरियर महान मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी के भरोसेमंद थे. फिल्म में काजोल ने उनकी पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे का अभिनय किया है जबकि सैफ अली खान ने नायक उदयभान राठौड़ की भूमिका निभाई है.
तानाजी: द अनसंग वॉरियर को हरियाणा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कर-मुक्त घोषित किया गया है. यह फिल्म दीपिका पादुकोण स्टारर ‘छपाक’ के साथ 10 जनवरी को रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म अपने छठे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत चल रही है. यह साल 2020 की सबसे अधिक कमाई वाली बॉलीवुड फिल्म है. फिल्म कुल 272.93 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
तानाजी अजय के लिए बेहद खास है क्योंकि यह उनकी 100 वीं फिल्म है और यह उनके दिल के करीब का विषय भी है. पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था, ‘ तानाजी: द अनसंग वॉरियर या लीजेंड ऑफ भगत सिंह जैसी कहानी देखकर लगता है कि लोगों ने कैसे देश के लिए खुद को कुर्बान कर दिया. हम सोच भी नहीं सकते वे क्या सोचते हैं और कैसे कार्य करते हैं. देश उनके लिए सबसे पहले है.’