अब आलिया सुशांत के साथ करेगी रोमांस
वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री आलिया भट्ट सिल्वर स्क्रीन पर सुशांत सिंह राजपूत के साथ रोमांस करती नजर आ सकती हैं. होमी अदजानियां दोनों कलाकारों को अपनी फिल्म में ले सकते है. आलिया ने इस थोडे से समय में काफी […]
वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री आलिया भट्ट सिल्वर स्क्रीन पर सुशांत सिंह राजपूत के साथ रोमांस करती नजर आ सकती हैं. होमी अदजानियां दोनों कलाकारों को अपनी फिल्म में ले सकते है. आलिया ने इस थोडे से समय में काफी तारीफे बटोरी है.
महेश भट्ट की सुपुत्री आलिया भट्ट ‘हाइवे’, ‘2 स्टेट्स’ और ‘हंपटी शर्मा की दुलहनियां’ में काम कर चुकीं है. इन फिल्मों में आलिया ने वरुण धवन, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रणदीप हुड्डा के साथ काम किया है. आलिया अब सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी रोमांस करती नजर आ सकती हैं.
फिलहाल होमी अदजानियां इन दिनों दीपिका पादुकोण को लेकर ‘फाइंडिग फेनी’ बना हैं जो जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है. होमी इसके बाद सुशांत और आलिया को लेकर फिल्म शुरू कर सकते हैं. हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है
आलिया ने जिस भी एक्टर के साथ काम किया दर्शकों ने उन्हें पसंद किया. अब देखना है कि आलिया और सुशांत को दर्शकों का कैसा रिस्पांस मिलता है.