रैंप पर मालफंक्शन का शिकार हुईं नरगिस

नई दिल्ली: दिल्ली में चल रहे इंडियन ब्राइडल फैशन वीक में मॉडल-अभिनेत्री नरगिस फाखरी के कपडों ने उन्हें रैंप पर धोखा दे दिया. उनके गाउन में लगा चीरा थोडा और बडा हो गया और नरगिस के लिए मुश्किल हो गई. ‘रॉकस्टार’ फिल्म से चर्चित हुई 34 वर्षीय नरगिस आभूषण ब्रांड अजवा की शो स्टॉपर थीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2014 2:28 PM

नई दिल्ली: दिल्ली में चल रहे इंडियन ब्राइडल फैशन वीक में मॉडल-अभिनेत्री नरगिस फाखरी के कपडों ने उन्हें रैंप पर धोखा दे दिया. उनके गाउन में लगा चीरा थोडा और बडा हो गया और नरगिस के लिए मुश्किल हो गई.

‘रॉकस्टार’ फिल्म से चर्चित हुई 34 वर्षीय नरगिस आभूषण ब्रांड अजवा की शो स्टॉपर थीं. निखिल थांपी द्वारा डिजाइन किए गए काले रंग के गाउन में वह रैंप पर उतरीं लेकिन लौटते समय एक मॉडल ने उनके ड्रेस पर पांव रख दिया और यह घटना हो गई.

नरगिस ने धैर्य से काम लेते हुए तुरंत अपने गाउन से उसे ढक लिया.उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘किसी ने मेरे ड्रेस पर पांव रख दिया। मैंने हंसना शुरु किया और हंसी रोक न पाई. मैं जब भी घबराती हूं तो मैं हंसने लगती हूं.’’

नरगिस ‘रॉकस्टार’ के अलावा ‘मद्रास कैफे’ और ‘मैं तेरा हीरो’ फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version