मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान ऋतिक रौशन की अनुशासित जीवनशैली से प्रेरणा ले रहे हैं.शाहरुख (48) ने ट्विटर पर लिखा कि वह जिम में पसीना बहाते ऋतिक की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो देखकर अब खुद भी मेहनत करना चाहते हैं.ऋतिक ने ट्विटर पर तस्वीर डालकर कहा था,
Nite trainin.Swet n rain.Nevr let ur mood or d clock get in dway of ur work or workouts.Discipline wil set u free. pic.twitter.com/r1troht1SO
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 9, 2014
‘‘रात की ट्रेनिंग. पसीना और बारिश. मेहनत करने के लिए कभी अपने मूड या समय को इसके रास्ते में मत आने दो. अनुशासन आपको मुक्त रखेगा.’’ ऋतिक के इस ट्विटर पर शाहरुख ने जवाब दिया, ‘‘मैं खुद भी इसे शुरु कर रहा हूं.. मैं प्रेरित हुआ.’’एक बार फिर भारत रत्न पर बढ़ रहा है विवाद, कई दिग्गजों के नाम पर चर्चा गर्म