जाने कौन सा सपना अबतक पूरा नहीं हुआ शाहरुख का

मुंबई:अभिनेता किंग खान यानी शाहरुख खान अपने हास्य स्वभाव के लिए पहचाने जाते हैं. उन्होंने कई कॉमेडी फिल्‍मों में भी काम किया है. फिल्‍म परदेश की 17वें वर्षगांठ और चेन्नई एक्सप्रेस के पहले वर्षगांठ पर उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि मैं एक एसी फिल्म बनाऊं जिसे लोग हमेशा याद रखें. एक कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 8:25 AM

मुंबई:अभिनेता किंग खान यानी शाहरुख खान अपने हास्य स्वभाव के लिए पहचाने जाते हैं. उन्होंने कई कॉमेडी फिल्‍मों में भी काम किया है. फिल्‍म परदेश की 17वें वर्षगांठ और चेन्नई एक्सप्रेस के पहले वर्षगांठ पर उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि मैं एक एसी फिल्म बनाऊं जिसे लोग हमेशा याद रखें.

एक कार्यक्रम में शाहरुख ने कहा कि मेरा एक ऐसा सपना है जिसे मैं अपने जीते जी पूरा करना चाहता हूं. यह सपना है एक ऐसी फिल्म बनाने का जिसे पूरी दुनियां याद रखे. 48 वर्षीय खान बॉलीवुड में बादशाह के नाम से पहचाने जाते हैं. उनके तीन बच्चे हैं. वे अपने बच्चों से काफी प्यार करते हैं. अबराम जो कि एक सेरोगेट बेबी है उसके कारण भी शाहरुख चर्चा में रह चुके हैं.

फिलहाल वे अपनी आने वाली फिल्‍म हैपी न्यू इयर के प्रमोशन को लेकर व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आयेंगी. बॉलीवुड के इतिहास में यह पहली बार होगा जब दस फिल्म के प्रमोशन के लिए आट्सएप का यूज किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version