23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें कितनी बार टूट चुका है सलमान का दिल

मुंबई:एक बार फिर सलमान और संगीता बिजलानी का नाम एक साथ आ रहा है. खबरों की माने तो दोनों बिगबॉस में एक दूसरे का सामना कर सकते हैं. बॉलीवुड में दबंग के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता सलमान खान के बारे में कई ऐसी बातें हैं जो फैंस को शायद ही पता हो.यह बात […]

मुंबई:एक बार फिर सलमान और संगीता बिजलानी का नाम एक साथ आ रहा है. खबरों की माने तो दोनों बिगबॉस में एक दूसरे का सामना कर सकते हैं. बॉलीवुड में दबंग के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता सलमान खान के बारे में कई ऐसी बातें हैं जो फैंस को शायद ही पता हो.यह बात सामने इसलिए आ रही है क्योंकि बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी को बिग बॉस सीजन 8 के लिए अप्रोच किया गया है. मज़ेदार बात यह है कि संगीता बिजलानी किसी जमाने में सलमान खान की गर्लफ्रेंड रह चुकीं हैं और बॉलीवुड दबंग सलमान खान बिगबॉस के होस्ट है.

मिड डे में छपी खबर की माने तो यह शो सितम्बर की जगह अक्टूबर में टीवी पर प्रसारित किया जायेगा. बिग बॉस शो की प्रोडक्शन टीम का कहना है कि उन्होंने सेलिब्रिटीज को अप्रोच करना शुरू कर दिया है. जिन तीन लोगो से अभी तक इस शो के बारे में बात हो चुकी है वह है संगीता बिजलानी, अभिनेता इन्दर कुमार और ब्रिटिश एक्टर और मॉडल एमी जैक्सन, लेकिन इन तीनों की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.

संगीता और सलमान
सलमान खान के परिवार के साथ संगीता बिजलानी के काफी अच्छे ताल्लुक हैं. सल्लू परिवार के हर समारोह में संगीता बिजलानी जरुर शामिल होतीं हैं. सलमान से प्यार में मिले धोखे के बाद संगीता की मुलाकात क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन से हुई थी. सालों तक कप्तान के रोल में टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले मोहम्मद अजहरूद्दीन भी बॉलीवुड की चमक से दूर नहीं रहे. बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल संगीता बिजलानी से उनका अफेयर काफी चर्चा में रहा.

सलमान और ऐश्‍वर्या
सलमान खान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी शायद ही कोई भल पायेगा. दोनों ने काफी दिनों तक एक दूसरे के साथ बिताया. फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से दोनों का प्यार परवान चढ़ा था लेकिन उसके बाद धीरे धीरे दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं. ऐश्वर्या राय और सलमान के अलग होने की मुख्य वजह सलमान खान का गुस्सा बताया जाता है. वे कई बार नशे में ऐश्वर्या के घर तक पहुंच गये थे. ऐश्वर्या का करियर शुरुआत दौर में कुछ खास नहीं चला था. लेकिन फिल्म हम दिल दे चुके सनम ने उन्हें उस ऊंचाई पर पहुंचा दिया जहां पर जाने के सपने हर एक स्टार देखता है. सलमान खान का साथ पाते ही ऐश्वर्या बॉलीवुड की टॉप की एक्ट्रेस बन गयीं. लेकिन इस जोड़ी को लोगों की ऐसी नज़र लगी कि कुछ ही समय बाद दोनों एक दूसरे से कट से गये.

सलमान और कैटरीना
कैटरीना ने सलमान खान के जीवन में तब कदम रखा जब वे ऐश्वर्या राय से संबंध टूटने पर देवदास बने हुए थे. दोनों की दोस्ती हुई. धीरे-धीरे बॉलीवुड में कैटरीना को सलमान की गर्लफ्रेंड के रूप में पहचाने जाना लगा. कैटरीना और सलमान अपनी निजी जिंदगी की चर्चा कभी नहीं करते लेकिन एक-दूसरे के प्रति दोनों का व्यवहार इस बात की ओर इशारा करने लगा कि वे एक-दूसरे को पसंद करते हैं. दोनों के बीच उम्र का लंबा फासला था, लेकिन कैटरीना को इस पर कोई एतराज नहीं था. सलमान के परिवार में भी कैटरीना को सभी पसंद करते थे लेकिन जाने क्यों दोंनो के बीच दूरियां बढ़ती गईं और फिर चर्चा का बाजार खत्म हो गया. कैटरीना का नाम उसके बाद रणवीर कपूर के साथ जोड़ा जाने लगा.

सलमान खान और सोमी अली

सलमान खान का नाम कभी अभिनेत्री सोमी अली के साथ भी जोड़ा जाता था. दोनों का प्यार परवान चढ़ता इससे पहले ही सल्लू के जीवन के ऐश्वर्या राय की इंट्री हो गई. एक साक्षात्कार में सोमी अली कह भी चुकीं हैं कि वे और सलमान खान एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. उनका प्यार परवान नहीं चढ पाया क्योंकि पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय उस दौरान मेरे और सलमान खान के बीच आ गई थी. मेरा और सलमान खान का ब्रेकअप ऐश्वर्या राय के आने से ही हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें