मां को याद कर भावुक हो गये अमिताभ
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने आज अपनी मां तेजी बच्चन के जन्मदिन पर उन्हें याद किया और उन्हें ‘ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत महिला’ कहा.अभिनेता (71) ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘जन्मदिन मुबारक मां! अगस्त 12 ब्रहमाड की सबसे खूबसूरत महिला! उनकी विनम्रता अब स्वर्ग में हैं! एक सामाजिक कार्यकर्ता रहीं तेजी का जन्म पंजाब के फैसलाबाद […]
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने आज अपनी मां तेजी बच्चन के जन्मदिन पर उन्हें याद किया और उन्हें ‘ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत महिला’ कहा.अभिनेता (71) ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘जन्मदिन मुबारक मां! अगस्त 12 ब्रहमाड की सबसे खूबसूरत महिला! उनकी विनम्रता अब स्वर्ग में हैं!
T 1575 – Happy Birthday Ma !! August 12th..the most beautiful woman in the universe !! Her gentleness, joi de vivre .. in the Heavens now !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 11, 2014
एक सामाजिक कार्यकर्ता रहीं तेजी का जन्म पंजाब के फैसलाबाद में एक खत्री सिख पंजाबी परिवार में हुआ था. वर्ष 1941 में उनकी शादी अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन से हुयी.
तेजी ने अपने पति द्वारा किए मैकबेथ के हिंदी रुपांतर में लेडी मैकबेथ की भूमिका निभाई थी और अपने बेटे अमिताभ की अभिनीत फिल्म ‘कभी कभी’ में एक छोटी उपस्थिति दर्ज करायी थीं.
तेजी की मृत्यु 21 दिसंबर 2007 को 93 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के कारण हो गयी थी.