बोले अजय, फिल्‍म की पब्लिसिटी के लिए खड़े किए जाते हैं विवाद

कोलकाता : अभिनेता अजय देवगन ने बॉलीवुड में बड़े बजट की फिल्‍मों को लेकर होने वाले विवाद में कहा है कि अज्ञात लोग पब्लिसिटी के लिए विवाद खड़े करते है. हिन्दी फिल्म उद्योग में विवादों के चलन के बारे में पूछे जाने पर देवगन ने कहा, ‘‘अधिकतर मामलों में जहां कोई व्यक्ति किसी खास फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2014 11:59 AM
कोलकाता : अभिनेता अजय देवगन ने बॉलीवुड में बड़े बजट की फिल्‍मों को लेकर होने वाले विवाद में कहा है कि अज्ञात लोग पब्लिसिटी के लिए विवाद खड़े करते है.
हिन्दी फिल्म उद्योग में विवादों के चलन के बारे में पूछे जाने पर देवगन ने कहा, ‘‘अधिकतर मामलों में जहां कोई व्यक्ति किसी खास फिल्म के बारे में मामला दायर करता है, आप पाएंगे कि उससे पहले उस व्यक्ति का नाम किसी ने भी सुना नहीं होता है. वह विवाद खडा करता है और मशहूर हो जाता है.’’
‘सिंघम रिटर्न्‍स’ में सुपरकॉप की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने कहा, ‘‘विवाद इसलिए भी पैदा होते हैं क्योंकि कुछ लोग विवाद पैदा करना चाहते हैं. लेकिन कुछ लोग वास्तविक मुद्दे भी उठाते हैं.’’ फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्‍स’ भी उस समय छोटे से विवाद में फंस गई थी जब हिन्दू संगठन ‘हिन्दू जन जागृति समिति’ ने सेंसर बोर्ड से यह कहकर इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी कि यह हिन्दू संतों को गलत परिप्रेक्ष्य में दिखाती है.
अभिनेता ने कहा, ‘‘वह अब सुलझ गया है क्योंकि फिल्म में कोई विवाद नहीं है.’’ उन्होंने यह कहकर मीडिया पर भी जिम्मेदारी डाली कि ‘‘इसे समझना और इसे नजरअंदाज करना तथा एक जिम्मेदार मीडिया बनना मीडिया का काम है.’’

Next Article

Exit mobile version