16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान का नाम ही काफी है:रानी

सिने अभिनेत्री रानी मुखर्जी आजकल बॉलीवुड में सल्‍लू भाई का लोहा मानते नजर आ रही हैं. रानी का कहना है कि सलमान खान की फिल्‍में उनके नाम से ही चल जाती हैं. गौरतलब है कि‍ सलमान की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘कि‍क’ ने बॉलीवुड में कमाई के सारे रिकार्ड तोड दिये हैं. खबरों के मुताबिकसलमान खानकी […]

सिने अभिनेत्री रानी मुखर्जी आजकल बॉलीवुड में सल्‍लू भाई का लोहा मानते नजर आ रही हैं. रानी का कहना है कि सलमान खान की फिल्‍में उनके नाम से ही चल जाती हैं. गौरतलब है कि‍ सलमान की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘कि‍क’ ने बॉलीवुड में कमाई के सारे रिकार्ड तोड दिये हैं.

खबरों के मुताबिकसलमान खानकी फिल्‍म ‘किक’ ने दुनियाभर में 350 करोड से ज्‍यादा की कमाई की है.उनकीफिल्‍म के रिकार्ड तोड कमाई के बाद बॉलीवुड के दिग्‍गज कलाकार लगता है आजकल फिल्‍म के जबरदस्‍त सक्‍सेस पर रिसर्च कर रहे हैं.

इसी क्रम में निर्देशक आदित्‍य चोपडा की बेगम ने भी इस फिल्‍म की कमाई का श्रेय सिर्फ बॉलीवुड दबंग को देते हुए कहा बॉलीवुड में सलमान खान ही ऐसे स्‍टार हैं जिनकी फिल्‍म को बॉक्‍सआफिस पर सुपरहिट होने के लिए सिर्फ उनका नाम ही काफी है.

जबकि रानी ने अपनी कही गई बातों में यह बात भी स्‍वीकारा कि फिल्‍म की विषयवस्‍तु और कहानी भी फिल्‍म के सक्‍स्‍ेस के लिए उतनी ही जिम्‍मेदार होती है अगर फिल्‍म की विषयवस्‍तु ही अच्‍छी ना हो तो सलमान हो या शाहरुख सबकी फिल्‍में पिटती भी हैं.

रानी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोग मेरे फैन अभी तक इसीलिए हैं क्‍योंकि मैंने आजतक ऐसी फिल्‍में की हैं जिनकी वि‍षयवस्‍तु और कहानी अच्‍छी थीं. लेकन जिस फिल्‍मों की कहानी अच्‍छी नहीं थी वे फिल्‍में बॉक्‍स्‍ऑ‍‍फिस पर पिटी भी हैं. रानी आजकल अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘मर्दानी’ के प्रोमोशन में बिजी हैं. यह फिल्‍म 22 अगस्‍त को प्रदर्शित होने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें