11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज ”जिस्म” लोगों की पसंद है ”सारांश” नहीं : महेश भट्ट

इंदौर : बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक महेश भट्ट का कहना है कि आज लोग गंभीर फिल्मों की बजाय जिस्म जैसी मनोरंजक फिल्मों को देखना चाहते हैं.उन्होंने कहा कि आज सारांश जैसी फिल्में देखने के लिए कोई नहीं आता. मनोरंजन चैनल कलर्स के धारावाहिक उड़ान के प्रचार के लिए आये भट्ट ने यहां संवाददाताओं से कहा, […]

इंदौर : बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक महेश भट्ट का कहना है कि आज लोग गंभीर फिल्मों की बजाय जिस्म जैसी मनोरंजक फिल्मों को देखना चाहते हैं.उन्होंने कहा कि आज सारांश जैसी फिल्में देखने के लिए कोई नहीं आता.

मनोरंजन चैनल कलर्स के धारावाहिक उड़ान के प्रचार के लिए आये भट्ट ने यहां संवाददाताओं से कहा, आजकल आम लोग सारांश जैसी फिल्में देखते नहीं हैं. आप सड़क, जिस्म और मर्डर जैसी फिल्में देखते हैं. ये फिल्में देखने के लिए लोग चांद से नहीं आते हैं. 64 वर्षीय फिल्मकार ने कहा, मैंने अपने घर गिरवी रखकर समाज के गंभीर विषयों पर फिल्में बनायी हैं.

इन विषयों पर फिल्में बनाने से राष्ट्रीय पुरस्कार और दूसरे सम्मान मिल जाते हैं. इन फिल्मों के बारे में शुक्रवार को अच्छी समीक्षाएं भी प्रकाशित होती हैं. मगर इन फिल्मों की दुकान पर कोई खरीदार नहीं आता, क्योंकि लोग आजकल अलग किस्म का सिनेमा खरीदते हैं.भट्ट ने कहा कि लोग नहीं चाहते कि फिल्मों में उन्हें गंभीर बातें दिखायी जायें, क्योंकि वे मनोरंजन के लिये सिनेमा देखने जाते हैं.

उन्होेंने कहा, हमने गांव के लोगों द्वारा रोजगार के लिये शहरों की ओर पलायन करने के गंभीर सामाजिक विषय पर सिटीलाइट्स सरीखी फिल्म बनायी थी. लेकिन इस फिल्म को देखने कितने लोग सिनेमाघर आये. भट्ट ने कहा कि उन्हें सामाजिक विषयों पर केंद्रित फिल्मों के साथ मनोरंजन प्रधान सिनेमा बनाने में कोई समस्या नहीं है.

उन्होंने बताया कि कलर्स पर 18 अगस्त से शुरु होने वाला धारावाहिक उड़ान उनकी संकल्पना पर आधारित है. वह इस संकल्पना पर करीब 25 साल पहले फिल्म बनाना चाहते थे। लेकिन पूंजी लगाने वाले शख्स के पीछे हटने के कारण यह फिल्म नहीं बन सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें