बॉलीवुड में खान सितारों के बीच कडी जंग देखने को मिल रही है यह जंग इस बार जुबानी जंग नहीं बल्कि उनकी फिल्मों के बीच है. दबंग खान की इस साल ईद में रिलीज फिल्म हर दिन कामयाबी के नये रिकार्ड बना रही है.
25 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 167 करोड की जबरदस्त कमाई की. इसके बाद धीरे-धीरे फिल्म की रिलीज के तीसरे हफ्ते में ‘किक’ ने वर्लड्वाइड 350 करोड से ज्यादा की कमाई कर ली है.
फिल्म पंडितों के मुताबिक फिल्म ‘किक’ बॉक्सआफिस पर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. अबतक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में मिस्टर परफैक्सनिस्ट कहे जाने वाले आमिर की फिल्म ‘धूम 3’ है. इस फिल्म ने बाक्सऑफिस पर 280 करोड की कमाई की थी. वहीं बॉलीवुड के सुपरहीरो माने जाने वाले रितिक रौशन की फिल्म ‘क्रिश 3’ ने बाक्सऑफिस पर 240 करोड रुपये का कारोबार किया था.
पिछले साल ईद के ही मौके पर रिलीज हुई किंग खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की बात करें तो इस फिल्म ने भी सफलता के सभी रिकार्ड को छू लिया था. आंकडों के मुताबिक इस फिल्म ने 226.70 की कमाई की थी. फिल्मी गुरुओं की मानें तो इस साल 2014 में ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान की फिल्म ‘किक’ ने अबतक 227 करोड से ज्यादा का मुनाफा कर लिया है और अब ये बालीवुड की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की श्रेणी में आ गई है.
इस फिल्म के लीड रोल में सलमान खान के साथ श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिज, रणदीप हुड्डा, मिथुन चक्रबर्ती और नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं. जैकलीन फर्नांडिज की बतौर लीड एक्ट्रेस यह पहली फिल्म है.