रणबीर कपूर बनायेंगे अपने दादा जी पर लघु फिल्म

मुंबई: अभिनेता राज कपूर आज भी अपने फैंस के दिलों में राज करते हैं. उनकी पुरानी फिल्‍मों को उनके चाहने वाले आज भी याद करते हैं. इसी श्रेणी में राज कपूर के पोते अभिनेता रणबीर कपूर भी शामिल हैं.एक कार्यक्रम में उन्होंने अपने दादा जी को याद करते हुए कहा कि उनकी जिंदगी इतनी ‘मनोरंजक’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2014 11:32 AM

मुंबई: अभिनेता राज कपूर आज भी अपने फैंस के दिलों में राज करते हैं. उनकी पुरानी फिल्‍मों को उनके चाहने वाले आज भी याद करते हैं. इसी श्रेणी में राज कपूर के पोते अभिनेता रणबीर कपूर भी शामिल हैं.एक कार्यक्रम में उन्होंने अपने दादा जी को याद करते हुए कहा कि उनकी जिंदगी इतनी ‘मनोरंजक’ और ‘मजेदार’ थी कि उस पर एक लघु फिल्म बनाई जा सकती है.

बुधवार को ‘शुरुआत का इंटरवल’ लघु फिल्मोत्सव में शिरकत करने पहुंचे रणबीर ने ये बातें कही. इस दौरान उनसे एक ऐसे शख्स का नाम पूछा गया, जिस पर वह लघु फिल्म बनाना पसंद करेंगे. तो उन्होंने कहा ‘मैं अपने दादाजी पर एक लघु फिल्म बनाना पसंद करूंगा. उनकी जिंदगी बहुत मनोरंजक और दिलचस्प थी. मेरे ख्याल से वह एक अच्छी लघु फिल्म बनाएगी.’

अपने जमाने के मशहूर अभिनेता-फिल्मकार राज कपूर अपनी ‘श्री 420’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘अनाड़ी’ और ‘बरसात’ सरीखी सदाबहार फिल्मों के जरिए आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. इन फिल्मों के अलावा उन्होंने बॉलीवुड में बोल्ड फिल्मों का प्रचलन भी शुरु किया. सत्यम शिवम सुंदरम, बॉबी, राम तेरी गंगा मैली जैसी फिल्मों का निर्माण भी किया.

Next Article

Exit mobile version