मुंबई : भारत के 68वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें ‘लचीले और विनम्र राष्ट्र’ के नागरिक के तौर पर गर्व है. बच्चन ने अपने ब्लॉग पर पोस्ट किया, ‘‘हम बडी सफलता और आगे बढने की दहलीज पर हैं और हम इस चरम सफलता, एक नम्र राष्ट्र, लचीले राष्ट्र को हासिल करेंगे.
एक राष्ट्र जिसने मानव जाति को सबसे महत्वपूर्ण हथियार अहिंसा दिया. ’’ हम जीतेंगे भारत माता की जय.’’ 71 वर्षीय अभिनेता ने स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. बच्चन ने यह भी उल्लेख किया है कि भले ही भारत एक युवा राष्ट्र है लेकिन इसकी सफलताओं ने दुनिया को अब तक हैरान किया है.