25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

44 के हुए बॉलीवुड के छोटे नवाब

1992 में ‘परंपरा’ फिल्‍म से अपना फिल्‍मी सफर शुरु करने वाले छोटे नवाब सैफ अली खान आज 44 साल के हो गए हैं. शर्मिला टैगोर और मंसूर अलि खान पटौदी के पुत्र छोटे नवाब ने अपने 22 साल के लंबे फिल्‍मी करियर में सफलता के कई शि‍खर को छूआ. सैफ का जन्‍म नयी दिल्‍ली में […]

1992 में ‘परंपरा’ फिल्‍म से अपना फिल्‍मी सफर शुरु करने वाले छोटे नवाब सैफ अली खान आज 44 साल के हो गए हैं. शर्मिला टैगोर और मंसूर अलि खान पटौदी के पुत्र छोटे नवाब ने अपने 22 साल के लंबे फिल्‍मी करियर में सफलता के कई शि‍खर को छूआ. सैफ का जन्‍म नयी दिल्‍ली में 16 अगस्‍त 1970 को हुआ था.

सैफ ने बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों में बहुत स्‍ट्रगल कीया लेकिन वास्तविक रूप से उन्‍हें ‘मैं खिलाडी तू अनाडी’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी फिल्‍में करने के बाद बॉलीवुड में सफलता मिली.

साल 2001 में आयी उनकी फिल्‍म ‘दिल चाहता है’ में उनके शानदार प्रर्दशन के बाद उन्‍होंने कभी पीछे मुड कर नहीं देखा. उसके बाद सैफ ने बहुत सारी फिल्‍मों में भी काम कीया जिससे उन्‍हें दर्शकों का भी बहुत प्‍यार मिला. उनकी कुछ हिट फिल्‍मों में हम-तुम, सलाम नमस्‍ते, बीइंग साइरस, ओमकारा, परिनिताए लव आजकल, और रेश हैं. समय के साथ सैफ ने अपने आपको एक बेहतरीन कलाकार के रूप में स्‍थापित कर लिया है. फिल्‍मों में अपने जबरदस्‍त अभनिय के कारण उन्‍हें कई अवार्ड भी मिले. उन्‍हें छह फिल्‍मफेयर अवार्ड, नेश्‍नल अवार्ड और 2010 में उन्‍हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरुस्‍कार से नवाजा गया.

सैफ की बेगम करीना कपूर ने लंदन में अपने शौहर के जन्‍मदिन के अवसर पर शानदार बर्थडे पार्टी अरेंज की है. जहां सैफ हाल में अपनी आने वाली फिल्‍म्‍ा ‘फैंटम’ की सूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. खबर है कि इसके बाद सैफ और करीना साथ में कुछ वक्‍त बिताने के लिए इटली भी जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें