”किक” का सिक्‍वल बनाने की सोंच रहे हैं दबंग खान

बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान अपनी फिल्‍म ‘किक’ के 200 करोडी कल्‍ब में इंट्री लेते ही इसके सिक्‍वल बनाने की सोंच रहे हैं. सल्‍लु की फिल्‍म ‘कि‍क’ बालीवुड में रिकार्ड तोड कमाई करके अबतक की तीसरी सबसे ज्‍यादा कलेक्‍शन करने वाली फिल्‍म बन गई है. ईद पर रिलीज हुई इस फिल्‍म ने अबतक 228 करोड की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2014 4:17 PM

बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान अपनी फिल्‍म ‘किक’ के 200 करोडी कल्‍ब में इंट्री लेते ही इसके सिक्‍वल बनाने की सोंच रहे हैं. सल्‍लु की फिल्‍म ‘कि‍क’ बालीवुड में रिकार्ड तोड कमाई करके अबतक की तीसरी सबसे ज्‍यादा कलेक्‍शन करने वाली फिल्‍म बन गई है. ईद पर रिलीज हुई इस फिल्‍म ने अबतक 228 करोड की कमाई कर ली है.

हालांकि सलमान खान ने अपने एक एक इंटरव्‍यू में कहा कि उन्‍हें फिल्‍मों का सिक्‍वल बनाना पसंद नहीं है. गौरतलब है कि इससे पहले सल्‍लू मियां अपनी फिल्‍म ‘दबंग’ के सिक्‍वल में काम कर चुके हैं. इस फिल्‍म का निर्देशन सलमान के भाई अरबाज खान ने कीया था.

जबकि अभी उनकी फिल्‍म ‘नो इंट्री’ का सिक्‍वल भी बनने जा रही है. इस फिलम में सलमान के साथ अनिल कपूर, फरदीन खान ने लोगों को पर्दे पर अपने अभिनय से खूब हंसाया था.

सलमान का मानना है कि फिल्‍म ‘किक’ में उनका ‘डेविल’ का किरदार बहुत ही बेहतरीन है.सलमान ने इच्‍छा जताई है कि उनके इस किरदार को लेकर आगे भी फिलमें बनाई जा सकती हैं. उन्‍होंने कहा फिल्‍म के सिक्‍वल बनाने के लिए निर्देशक साजिद नाडियावाला से बात कर ली है.

Next Article

Exit mobile version