”किक 2” की शूटिंग आज से होगी शुरु
मुंबई:सलमान खान की ब्लॉकबस्टर ‘किक’ 2009 में इसी नाम से बनी तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है. हिंदी में फिल्म के हिट होने के बाद अब इसका तेलुगू में सिक्कवल ‘किक 2’ बनाने का फैसला लिया गया है. खबरों की माने तो साल 2009 में रिलीज सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘किक’ के सीक्वल ‘किक 2’ की […]
मुंबई:सलमान खान की ब्लॉकबस्टर ‘किक’ 2009 में इसी नाम से बनी तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है. हिंदी में फिल्म के हिट होने के बाद अब इसका तेलुगू में सिक्कवल ‘किक 2’ बनाने का फैसला लिया गया है.
खबरों की माने तो साल 2009 में रिलीज सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘किक’ के सीक्वल ‘किक 2’ की शूटिंग 20 अगस्त से शुरू होगी. इसमें रवि तेजा मुख्य भूमिका निभाते नजर आयेंगे. फिल्म को डॉयरेक्ट सुरेंद्र रेड्डी डायरेक्ट कर रहे हैं.
सुरेंद्र रेड्डी ने फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘हम बुधवार से ‘किक 2′ की शूटिंग शुरू कर रहे हैं. यह एक एक्शन फिल्म होगी, लेकिन इसका पहले भाग से कुछ लेना-देना नहीं होगा.’ यह फिल्म एक्टर कल्याण राम अपने प्रोडक्शन बैनर एनटीआर आर्ट्स बैनर के तले बना रहे हैं. फिल्म में थम ने म्यूजिक दिया है.
तेलुगू में किक का सिक्कवल बनने के बाद देखना यह है कि क्या हिंदी में भी इसका अगला पार्ट बनता है. यह तो साफ है कि यदि इसका हिंदी में भी सिक्कवल बनता है तो उसमें सलमान खान नजर आयेंगे और फिल्म को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता.